चंदौलीः सैयदराजा थाना क्षेत्र (Sayadaraja police station area) के रमऊपुर (Ramaupur) के समीप रविवार को एनएच 2 पर ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक फंस गया. काफी देर बाद उसे केबिन से निकाला जा सका. घायल चालक और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान के अलवर जिले के निवासी योगेंद्र कुमार और भिखम सिंह ट्रेलर पर सामान लादकर झारखंड की ओर जा रहे थे. इस दौरान सैयदराजा थाना क्षेत्र के समीप आलू लदे ट्रक ने हाईवे पर अचानक ब्रेक मार दिया. इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया. ग्रामीणों ने ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक योगेंद्र कुमार को निकाला.
घायल चालक और क्लीनर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां दोनों का उपचार चल रहा है. चालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. शरीर में कई अन्य जगह भी चोटें लगीं हैं.
ये भी पढ़ेंः सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बची महिला विधायक, गनर-चालक घायल