चन्दौली: बबुरी थानाक्षेत्र के डवक डाक बंगले के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान मोपेड सवार गर्भवती महिला व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
दरअसल, रविवार की शाम नौगरहा गांव निवासी महंत गुप्ता (28) अपनी गर्भवती पत्नी रानी देवी (25) और बेटी परी (3) को लेकर मोपेड से बबुरी स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए जा रहा था. जैसे ही वो बबुरी नहर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोपेड नहर में गिर गया. इस दौरान मोपेड चालक सड़क के किनारे गिरा तो वहीं पत्नी और बच्ची ट्रैक्टर के चपेट में आ गई. जिससे मां-बेटी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में मां की मौत तो बेटा गंभीर रूप से घायल, यह है पूरी घटना..
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को एक नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी होते ही बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप