ETV Bharat / state

चंदौली: रास्ते भर 6 लोगों को कुचलते हुए गई बस, 2 की मौत और एक जख्मी, नशे में धुत था चालक

चंदौली में सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में एक निजी बस ने तीन लोगों को रौंद दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य घायल हो गया. बस पूरे रास्ते कई लोगों को टक्कर मारते गई. जिसमें लोगों को मामूली चोट आई. पुलिस ने नशे बस चला रहे ड्राइवर को हिरासत में लिया है.

etv bharat
रास्ते भर 6 लोगों को कुचलते हुए गई बस
author img

By

Published : May 14, 2022, 9:38 AM IST

Updated : May 14, 2022, 9:47 AM IST

चंदौली: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव में शुक्रवार को नशे में प्राइवेट बस चला रहे ड्राइवर ने तीन लोगों को रौंद दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा पूरे रास्ते बस कई लोगों को टक्कर मारते हुए गई, जिसमें लोगों को मामूली चोट आई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. ड्राइवर खाली बस को स्टैंड पर खड़ी करने जा रहा था.

बता दें कि बस रोजाना ढोढियां गांव से मोहनियां तक चलती है. शुक्रवार की शाम बस पूरे दिन कई लोगों को कुचलते हुए गुजरी. चालक नशे में था और वह बस को स्टैंड पर खड़ी करने जा रहा था. इस दौरान पहले तो बस ने डेढावल के पास अनियंत्रित होकर पुलिस की बैरेकेडिंग को तोड़ दिया. वापस लौटते समय डेढगावां गांव के पास दो लोगों को टक्कर मार दिया. जिन्हें, हल्की-फुल्की चोट आई. जब नशे में धुत चालक गौसपुर गांव के पास पहुंचा तो हनुमान मंदिर के पास उकनी गांव निवासी विकास यादव को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.


इसके अलावा खोर संपर्क मार्ग के पास कमालपुर निवासी दिलशाद (30) को टक्कर मार दी. दौरान उनका पैर टूट गया. कादिराबाद मिडल स्कूल के पास दावत से लौट रहे बिहार निवासी राजू गुप्ता की मोटर साइकिल में ठोकर मार दी. इस दौरान राजू गुप्ता और उनका साथी पप्पू पासवान बुरी तरह घायल हो गए. राजू गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनकी मोटर साइकिल बस में फंस गई, जिसके बाद बस 2 किलो मीटर इनायतपुर गांव के पास जाकर रुकी.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर, जालौन, सहारनपुर, कानपुर और कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 34 घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, एक अन्य की वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव में शुक्रवार को नशे में प्राइवेट बस चला रहे ड्राइवर ने तीन लोगों को रौंद दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा पूरे रास्ते बस कई लोगों को टक्कर मारते हुए गई, जिसमें लोगों को मामूली चोट आई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. ड्राइवर खाली बस को स्टैंड पर खड़ी करने जा रहा था.

बता दें कि बस रोजाना ढोढियां गांव से मोहनियां तक चलती है. शुक्रवार की शाम बस पूरे दिन कई लोगों को कुचलते हुए गुजरी. चालक नशे में था और वह बस को स्टैंड पर खड़ी करने जा रहा था. इस दौरान पहले तो बस ने डेढावल के पास अनियंत्रित होकर पुलिस की बैरेकेडिंग को तोड़ दिया. वापस लौटते समय डेढगावां गांव के पास दो लोगों को टक्कर मार दिया. जिन्हें, हल्की-फुल्की चोट आई. जब नशे में धुत चालक गौसपुर गांव के पास पहुंचा तो हनुमान मंदिर के पास उकनी गांव निवासी विकास यादव को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.


इसके अलावा खोर संपर्क मार्ग के पास कमालपुर निवासी दिलशाद (30) को टक्कर मार दी. दौरान उनका पैर टूट गया. कादिराबाद मिडल स्कूल के पास दावत से लौट रहे बिहार निवासी राजू गुप्ता की मोटर साइकिल में ठोकर मार दी. इस दौरान राजू गुप्ता और उनका साथी पप्पू पासवान बुरी तरह घायल हो गए. राजू गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनकी मोटर साइकिल बस में फंस गई, जिसके बाद बस 2 किलो मीटर इनायतपुर गांव के पास जाकर रुकी.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर, जालौन, सहारनपुर, कानपुर और कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 34 घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, एक अन्य की वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 14, 2022, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.