चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात ओवरटेक के लिए चक्कर में अनियंत्रित मैजिक ट्रक से टकरा गई. इससे मैजिक का पूरा केबिन क्षतिग्रस्त होकर दब गया. जिसमें चालक राजेन्द्र उर्फ मुन्नका बुरी तरह फंस गया. वहीं सूचना के बाद मसीहा बनकर पहुंची पुलिस ने राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला. जिसके बाद ड्राइवर को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया .
बताया जा रहा है कि सैयदराजा नगर पंचायत निवासी राजेन्द्र उर्फ मुनक्का UP67 T 4158 मैजिक वाहन से चंदौली की तरफ से सैयदराजा जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वो लीलापुर गांव से समीप पहुंचा तो ओवरटेक के चक्कर मे सड़क किनारे खड़ी एक अन्य ट्रक से भिड़ गया. जिससे मैजिक का पूरा केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और ड्राइवर भी उसमें बुरी तरह फंस गया. स्टेरिंग उसके सीने और पेट को बुरी तरह दबाए हुए. जबकि पैर और कमर भी मैजिक की केबिन बॉडी में बुरी तरह फंस गए थे.
एक्सीडेंट की आवाज सुन मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को इत्तला किया. जिसके बाद सदर कोतवाल अनिल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मसीहा बनकर मौके पर पहुंची. जहां साथी सिपाहियों संग स्टेरिंग को पीछे किया, जिससे ड्राइवर ने राहत तो महसूस की. लेकिन दोनों पैर व कमर अब भी केबिन की बॉडी में फंसे हुए थे.
यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा, विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
पुलिस के जवान और राहगीर श्रमिकों की मदद से किसी तरह केबिन को लोहे की रॉड से खींचकर चौड़ा किया गया. तब जाकर ड्राइवर को केबिन से खींचकर बाहर निकाला गया. जिसके बाद तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हाथ पैर और सर में गंभीर चोट आई थीं. हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: अंकित दास समेत ड्राइवर व गनर की जमानत अर्जी खारिज
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक चन्दौली अनिल पांडेय ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ मुन्नका सैयदराजा जाते समय एक नहीं बल्कि दो गाड़ियों को ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक से भिड़ गए. टक्कर के बाद ड्राइवर केबिन में फंस गए. जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है की ड्राइवर शराब की नशे में था. जिसके चलते पूरी घटना हुई.