चंदौली: कोरोना को लेकर जिले के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. जिले कोरोना की जांच में तीन संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीएम चन्दौली नवनीत सिंह चहल ने इस बात की पुष्टि की है.
सोमवार को दिल्ली, मुम्बई और विदेश यात्रा से लौटे लोगों की जांच जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में की गई. जांच के दौरान कोरोना के तीन संदिग्ध मिले थे. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. कोरोना की पुष्टि के लिए तीनों संदिग्धों के ब्लड सेंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गए. अब जब बुधवार को इनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे समेत जिले के लोगों के लिए भी बड़ी राहत की बात है.
इसे भी पढ़ें-चंदौली: लापरवाही बरतने वालों पर डीडीयू चला रही अभियान
गौरतलब है कि, कोविड-19 देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए बड़ी महामारी साबित हो गया. देशभर में 6 सौ से ज्यादा मरीज सामने है. ऐसे में चन्दौली में तीन संदिग्ध मिलने से लोग सकते में आ गए थे. हालांकि अब जब रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो जिले के लिये बड़ी राहत की बात है. बता दें कि अबतक जिले में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं निकला है.