चंदौली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए बीजेपी संगठन का सहयोग मांगा है, जिसके बाद जिला भाजपा इकाई ने राशन बैंक की स्थापना कर जरूरतमंदों में वितरण की योजना बनाई है. लॉकडाउन के दौरान लोगों में सामग्री वितरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के चित्र वाला खास किस्म का बैग तैयार किया गया है.
चंदौली में भाजपा ने खोली राशन बैंक, मोदी प्रिंट बैग में किया जाएगा राशन वितरण - कोरोना वायरस की अपडेट
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भाजपा ईकाई ने राशन बैंक की स्थापना की है. इसके तहत गरीबों को मोदी प्रिंट वाले बैग में राशन का वितरण किया जाएगा.
मोदी प्रिंट बैग में करेंगे राशन वितरण
चंदौली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए बीजेपी संगठन का सहयोग मांगा है, जिसके बाद जिला भाजपा इकाई ने राशन बैंक की स्थापना कर जरूरतमंदों में वितरण की योजना बनाई है. लॉकडाउन के दौरान लोगों में सामग्री वितरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के चित्र वाला खास किस्म का बैग तैयार किया गया है.
राशन बैंक की योजना पर बात करते हुए अभिमन्यु सिंह ने बताया कि चंदौली धान का कटोरा है, और भारतीय जनता पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता भी किसान हैं. इस संक्रमण काल में कोई भी गरीब भूखा न सोए, इसके लिए दीर्घकालीन योजना बनाई गई है. इसके तहत किसानों, कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य लोगों से अनाज सहयोग का आग्रह किया गया है. इस दौरान खास बात यह है कि इस अभियान में किसी भी तरह का नगद सहयोग स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इस राशन बैंक में राशन जमा करने के लिए सबसे पहले उन समृद्ध गांवो का चयन किया गया,जहां समृद्ध किसान और अच्छी पैदावार है. उन किसानों, बीजेपी कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा गया. राशन कलेक्शन के लिए सभी गांव में माइक्रो फाइनेंस की तर्ज पर एक-एक कलेक्टिंग सेंटर बनाया जाएगा, जिसे लॉकडाउन का पूरा ख्याल रखते हुए शासन की अनुमति से बड़े वाहनों द्वारा मुख्यालय पर लाया जाएगा, जहां उपलब्धता के आधार पर सभी सामानों की रिपैकेजिंग की जाएगी.
इस राशन वितरण के लिए भाजपा ने एक खास किस्म का बैग भी तैयार किया है. इस बैग पर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ चंदौली से सांसद और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे का चित्र छपा होगा. इस बैग में एक परिवार के लिए 10 दिन तक खाने का इंतजाम होगा, जिसमें चावल,दाल, आटा, तेल,आलू, प्याज,नमक, हल्दी,चीनी व अन्य सामान के रखे जाएंगे. लॉकडाउन में भोजन और पानी की व्यवस्था करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का मकसद प्रभावित न हो, इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा. राशन सामग्री वितरण के लिए पुलिस व प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा.
राशन बैंक की योजना पर बात करते हुए अभिमन्यु सिंह ने बताया कि चंदौली धान का कटोरा है, और भारतीय जनता पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता भी किसान हैं. इस संक्रमण काल में कोई भी गरीब भूखा न सोए, इसके लिए दीर्घकालीन योजना बनाई गई है. इसके तहत किसानों, कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य लोगों से अनाज सहयोग का आग्रह किया गया है. इस दौरान खास बात यह है कि इस अभियान में किसी भी तरह का नगद सहयोग स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इस राशन बैंक में राशन जमा करने के लिए सबसे पहले उन समृद्ध गांवो का चयन किया गया,जहां समृद्ध किसान और अच्छी पैदावार है. उन किसानों, बीजेपी कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा गया. राशन कलेक्शन के लिए सभी गांव में माइक्रो फाइनेंस की तर्ज पर एक-एक कलेक्टिंग सेंटर बनाया जाएगा, जिसे लॉकडाउन का पूरा ख्याल रखते हुए शासन की अनुमति से बड़े वाहनों द्वारा मुख्यालय पर लाया जाएगा, जहां उपलब्धता के आधार पर सभी सामानों की रिपैकेजिंग की जाएगी.
इस राशन वितरण के लिए भाजपा ने एक खास किस्म का बैग भी तैयार किया है. इस बैग पर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ चंदौली से सांसद और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे का चित्र छपा होगा. इस बैग में एक परिवार के लिए 10 दिन तक खाने का इंतजाम होगा, जिसमें चावल,दाल, आटा, तेल,आलू, प्याज,नमक, हल्दी,चीनी व अन्य सामान के रखे जाएंगे. लॉकडाउन में भोजन और पानी की व्यवस्था करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का मकसद प्रभावित न हो, इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा. राशन सामग्री वितरण के लिए पुलिस व प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा.