चन्दौली: अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास का अनशन तीसरे दिन रामराज्य यज्ञ के बाद समाप्त हुआ. एसडीएम मुगलसराय और डिप्टी एसपी ने गाय का दूध का पिलाकर अनशन समाप्त कराया.
दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से अयोध्या रामजन्म भूमि ट्रस्ट की घोषणा के बाद इसके संरचना को लेकर साधु-संतों में मतभेद देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में अयोध्या के महंत परमहंस दास चन्दौली के बिलारीडीह में धरने पर बैठ गए. इस मांग को लेकर कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को इसका संरक्षक बनाया जाए.
बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने अयोध्या मामले पर श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की घोषणा कर दी थी, जिसके अध्यक्ष के. परासरण को बनाया गया. इस बाबत जानकारी होने के बाद महंत परमहंस दास चन्दौली के बिलारीडीह शिव मंदिर पर सत्याग्रह करते हुए अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठ गए.
अनशन की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आलाधिकारियों से वार्ता के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत को इसके परमाध्यक्ष बनाये जाने की मांग से शासन को अवगत कराने की बात कही. शुक्रवार को उन्होंने जिला प्रशासन के आश्वाशन के बाद अनशन तोड़ दिया.
ये भी पढे़ं- बवाल करने पर महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में जगह देना दुर्भाग्यपूर्ण होगा : परमहंस दास
इस दौरान एसडीएम कुमार हर्ष ने अनशनरत परमहंस दास को आश्वासन दिया की उनका मांग पत्र शासन को भेजा जाएगा, जिसका संज्ञान लेकर सरकार इस पर फैसला लेगी.