ETV Bharat / state

झूठ और पाखंड से बचे, धोखे में न आए जनता : रामअचल राजभर

पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता रामअचल राजभर ने रविवार को चंदौली में आयोजित जनसभा को किया संबोधित.

बदलाव के दौर में झूठ और पाखंड से बचें, धोखे में न आए जनता : रामअचल राजभर
बदलाव के दौर में झूठ और पाखंड से बचें, धोखे में न आए जनता : रामअचल राजभर
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:34 PM IST

चंदौली : पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता रामअचल राजभर रविवार को चंदौली के सैयदराजा विधानसभा पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवाद का नारा बुलंद किया. वहीं, भाजपा सरकार को भी निशाने पर लिया.

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज वह दौर नहीं जब तीर-तलवार के बल पर सत्ता हासिल की जाती थी. कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए अब हथियार नहीं बल्कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के संविधान में दिए हुए मतदान के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है.

रामअचल राजभर ने किया जनसभा को संबोधित
रामअचल राजभर ने किया जनसभा को संबोधित

बता दें कि रामअचल राजभर सैयादराजा विधानसभा में आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार नौकरी, शिक्षा, सुरक्षा व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है.

योगी सरकार की तरफ से मंच से मजबूत कानून व्यवस्था का दावा किया जाता है लेकिन प्रदेश का कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहां बेटियों की आबरू के साथ खिलवाड़ न हुआ हो.

कहा कि सरकार जब से सत्ता में आई है, भर्ती परीक्षाओं के पेपर एक के बाद एक लीक होने लगे. सरकार की इस विफलता से पढ़े-लिखे नौजवानों की नौकरी छिन गई. कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसने मां गंगा के सफाई के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला किया है. कहा कि चुनाव बेहद करीब है. बदलाव के इस दौर में झूठ और पाखंड से बचें. किसी भी तरह के धोखे में न आएं.

यह भी पढ़ें : रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'राम और शिव SP के इष्टदेव, BJP के लिए वोट देव'

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री रमाशंकर राजभर ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी झूठ की फैक्ट्री है. भाजपा के नेता न केवल खुद सीना चौड़ा करके झूठ बोलते हैं बल्कि यहां कार्यकर्ताओं को भी झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली : पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता रामअचल राजभर रविवार को चंदौली के सैयदराजा विधानसभा पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवाद का नारा बुलंद किया. वहीं, भाजपा सरकार को भी निशाने पर लिया.

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज वह दौर नहीं जब तीर-तलवार के बल पर सत्ता हासिल की जाती थी. कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए अब हथियार नहीं बल्कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के संविधान में दिए हुए मतदान के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है.

रामअचल राजभर ने किया जनसभा को संबोधित
रामअचल राजभर ने किया जनसभा को संबोधित

बता दें कि रामअचल राजभर सैयादराजा विधानसभा में आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार नौकरी, शिक्षा, सुरक्षा व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है.

योगी सरकार की तरफ से मंच से मजबूत कानून व्यवस्था का दावा किया जाता है लेकिन प्रदेश का कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहां बेटियों की आबरू के साथ खिलवाड़ न हुआ हो.

कहा कि सरकार जब से सत्ता में आई है, भर्ती परीक्षाओं के पेपर एक के बाद एक लीक होने लगे. सरकार की इस विफलता से पढ़े-लिखे नौजवानों की नौकरी छिन गई. कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसने मां गंगा के सफाई के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला किया है. कहा कि चुनाव बेहद करीब है. बदलाव के इस दौर में झूठ और पाखंड से बचें. किसी भी तरह के धोखे में न आएं.

यह भी पढ़ें : रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'राम और शिव SP के इष्टदेव, BJP के लिए वोट देव'

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री रमाशंकर राजभर ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी झूठ की फैक्ट्री है. भाजपा के नेता न केवल खुद सीना चौड़ा करके झूठ बोलते हैं बल्कि यहां कार्यकर्ताओं को भी झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.