चन्दौली: गुरुवार की देर शाम ठेकेदारों द्वारा रेलवे के हापड़ा कॉलोनी स्थित प्राचीन काली मंदिर ध्वस्त करने की सूचना पर स्थानीय रेलकर्मियों ने खूब हंगामा किया और काम रुकवा दिया. देर रात तक इसका विरोध जारी रहा.
यह है पूरा मामला
डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर नई रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहा है. इस दौरान गया, सेंट्रल, लोको, हापड़ा आदि कॉलोनी में दर्जनों आवास तोड़ गए हैं. इस दौरान सेंट्रल कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर को ध्वस्त कर नए मंदिर का निर्माण कराया गया है. वहीं हापड़ा कॉलोनी स्थित वर्षों पुराने प्राचीन काली मंदिर को भी ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है. इसकी सूचना पर स्थानीय रेलकर्मियों ने इसका विरोध किया. रेलकर्मियों की मांग थी कि पहले नए मंदिर का निर्माण कराया जाए, फिर पुराने मंदिर को तोड़ा जाए.
पढ़ें: सीनियर डीसीएम ने डीडीयू जंक्शन का किया औचक निरीक्षण
आरपीएफ ने कराया मामला शांत
देर रात तक रेलकर्मियों ने इसका विरोध किया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल रेलकर्मियों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है.