चंदौलीः डीडीयू जंक्शन पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वायरल वीडियो दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन है. यहां एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें वह सिंगल यूज होने वाली (डिस्पोजेबल) झूठी थाली को धोकर उसे दोबारा खाने के काउंटर पर पहुंचा रहा है. माना जा रहा है कि इन थाली का उपयोग दोबारा खाना पैक करने में किया जाएगा. खास बात यह है कि कोरोना का दौर चल रहा है, ऐसे में इस शख्स की हरकत डराने वाली है. हालांकि फिलहाल इस स्टॉल को रेलवे ने सीज कर दिया है, और दो स्तरों पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः बार एसोसिएशन महामंत्री की चेतावनी, नहीं पूरी हुई मांग तो कर लेगें आत्मदाह
एसीएम और आईआरसीटीसी कर रही जांच
इस बाबत डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिलने पर स्टाल के बारे में पड़ताल की जा रही है. एसीएम के स्तर की जांच सेटअप कर दी गई है. साथ ही आईआरसीटीसी को भी मामले के लिए नोटिस जारी किया गया है.