चंदौली: कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली सहित कई जगहों पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन जारी है. किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के आंदोलन के मद्देनजर डीडीयू रेलवे भी अलर्ट है. रेल के परिचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा लगातार रूट मार्च किया गया. साथ ही पटरियों की भी जांच कराई गई.
प्रदर्शन को लेकर रेलवे अलर्ट
प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों के परिचालन में किसी प्रकार की असुविधा न आए. इसके मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी पटरियों की जांच कर रही है. स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी और आरपीएसएफ की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया.
सपा नेता मनोज ने किया था रेलवे ट्रैक जाम
8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान धीना स्टेशन के पास पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर लगभग एक घंटे तक ट्रेनों के परिचालन को रोका था, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इसी को देखते हुए चंदौली में रेल परिचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित न हो, इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
-संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ