ETV Bharat / state

चंदौलीः टैंकर चालकों ने इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर रखा शव, लगाए गंभीर आरोप - पेट्रोल पंप संचालक पर मारपीट के लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में इंडियन ऑयल डिपो में जमकर हंगामा हुआ. टैंकर चालकों और ग्रामीण गेट पर चालक का शव रखकर धरने पर बैठ गए. डिपो अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. मुआवाजे की बात पर प्रदर्शन खत्म हुआ.

इंडियन आयल डिपो के सामने टैंकर ड्राइवरों और ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 12:56 PM IST

चन्दौलीः इंडियन आयल डिपो में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. टैंकर चालकों ने काम बंद कर दिया और डिपो के गेट के सामने धरने पर बैठ गए. उन्होंने सड़क दुर्घटना में मृत टैंकर चालक का शव भी वहीं रख दिया. इस दौरान टैंकर चालकों ने टर्मिनल मैनेजर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. धरना प्रदर्शन के कारण डिपो का कई घंटों तक काम ठप रहा. जिला प्रशासन और इंडियन आयल अधिकारियों की ओर से मुआवजे और जांच की बात स्वीकार की गई. इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. इस प्रदर्शन में चालकों के परिजन भी मौजूद रहे. इसी डिपो से पूर्वांचल समेत नेपाल तक तेल की सप्लाई की जाती है.

इंडियन ऑयल डिपो के सामने टैंकर ड्राइवरों और ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

मंगलवार को टैंकर चालक की हुई मौत

बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगांव में मंगलवार को टैंकर एक्सीडेंट में एक चालक की मौत हो गई थी. मृतक का शव घर पहुंचा, तो टैंकर चालकों का गुस्सा फूट पड़ा. चालक, मृतक के परिजनों सहित शव को लेकर सीधे इंडियन आयल डिपो पहुंच गए. वहां शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मांग भी रखी. इस मामले की जानकारी पर सदर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच की मांग को मानते हुए मध्यस्थता करके मामले को शांत कराया.

पेट्रोल पंप संचालक पर मारपीट के लगाए आरोप
टैंकर चालको का आरोप है कि कुछ पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा टैंकर चालक के साथ बदसुलूकी और मारपीट की जाती है. इसी कारण टैंकर चालक, उन पेट्रोल पम्प संचालकों को तेल सप्लाई करने से मना करते हैं. लेकिन टर्मिनल मैनेजर के दबाव में वहाँ जाना पड़ता ही है. इससे चालकों में तनाव बना रहता है और यहीं हादसे की वजह बन रही है.

नो एंट्री खुलने के बाद तेज रफ्तार में टैंकर चलाने का दबाव
टैंकर चालकों ने नो एंट्री खुलने के बाद तेज गाड़ी चलाने के दबाव का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नो एंट्री खुलते ही सप्लाई ऑफिसर और पेट्रोल पम्प संचालक दोनों लगातार फोन करते हैं और जल्दी ही पंप पहुंचने का दबाव बनाते हैं. इस वजह से भी टैंकर तेज चलाना पड़ता है. ये भी हादसे की वजह है. इस पूरे मामले पर सीओ सदर ने बताया कि सभी विन्दुओं पर बात कर ली गई है. पूरे मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

चन्दौलीः इंडियन आयल डिपो में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. टैंकर चालकों ने काम बंद कर दिया और डिपो के गेट के सामने धरने पर बैठ गए. उन्होंने सड़क दुर्घटना में मृत टैंकर चालक का शव भी वहीं रख दिया. इस दौरान टैंकर चालकों ने टर्मिनल मैनेजर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. धरना प्रदर्शन के कारण डिपो का कई घंटों तक काम ठप रहा. जिला प्रशासन और इंडियन आयल अधिकारियों की ओर से मुआवजे और जांच की बात स्वीकार की गई. इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. इस प्रदर्शन में चालकों के परिजन भी मौजूद रहे. इसी डिपो से पूर्वांचल समेत नेपाल तक तेल की सप्लाई की जाती है.

इंडियन ऑयल डिपो के सामने टैंकर ड्राइवरों और ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

मंगलवार को टैंकर चालक की हुई मौत

बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगांव में मंगलवार को टैंकर एक्सीडेंट में एक चालक की मौत हो गई थी. मृतक का शव घर पहुंचा, तो टैंकर चालकों का गुस्सा फूट पड़ा. चालक, मृतक के परिजनों सहित शव को लेकर सीधे इंडियन आयल डिपो पहुंच गए. वहां शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मांग भी रखी. इस मामले की जानकारी पर सदर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच की मांग को मानते हुए मध्यस्थता करके मामले को शांत कराया.

पेट्रोल पंप संचालक पर मारपीट के लगाए आरोप
टैंकर चालको का आरोप है कि कुछ पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा टैंकर चालक के साथ बदसुलूकी और मारपीट की जाती है. इसी कारण टैंकर चालक, उन पेट्रोल पम्प संचालकों को तेल सप्लाई करने से मना करते हैं. लेकिन टर्मिनल मैनेजर के दबाव में वहाँ जाना पड़ता ही है. इससे चालकों में तनाव बना रहता है और यहीं हादसे की वजह बन रही है.

नो एंट्री खुलने के बाद तेज रफ्तार में टैंकर चलाने का दबाव
टैंकर चालकों ने नो एंट्री खुलने के बाद तेज गाड़ी चलाने के दबाव का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नो एंट्री खुलते ही सप्लाई ऑफिसर और पेट्रोल पम्प संचालक दोनों लगातार फोन करते हैं और जल्दी ही पंप पहुंचने का दबाव बनाते हैं. इस वजह से भी टैंकर तेज चलाना पड़ता है. ये भी हादसे की वजह है. इस पूरे मामले पर सीओ सदर ने बताया कि सभी विन्दुओं पर बात कर ली गई है. पूरे मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:चन्दौली - मंगलवार को हुए टैंकर एक्सीडेंट में चालक की मौत के आज उसका शव घर पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. बाद ग्रामीणों और टैंकर चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया. टैंकर चालकों ने इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर शव रखकर जाम लगा दिया. जिससे इंडियन ऑयल डिपो से तेल भराई का कार्य ठप हो गया. सूचना के बाद सीओ सदर समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुँच गई. हालांकि बाद में सीओ सदर की तरफ से जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण माने और धरना समाप्त हुआ. गौरतलब है कि इस डिपो से पूर्वांचल समेत नेपाल तक तेल की सप्लाई की जाती है.



Body:दरअसल बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगांव में हुए टैंकर एक्सीडेंट में एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का शव उसके घर पहुँचने के बाद टैंकर चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया.आक्रोशित टैंकर चालक मृतक के शव को लेकर परिजनों समेत इंडियन ऑयल डिपो के गेट को जाम कर दिया और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ पहुँच मामले को शांत कराया.

टैंकर चालको का आरोप है कि तेल भराई के बाद जब टैंकर पेट्रोल पम्प तक पहुँचते हैं तब तक कुछ लीटर तेल घट जाता है. जिसके लिए पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा टैंकर चालक के साथ बदसलूकी और मारपीट की जाती है. इसी कारण उन पेट्रोल पम्प संचालकों को तेल सप्लाई करने से मना करते हैं जहां उसके साथ बदसलूकी हुई होती है. लेकिन टर्मिनल मैनेजर के दबाव के बाद उन्हें मजबूरीवश वहाँ जाना पड़ता है. जिसके कारण वो पिछली घटना को याद कर प्रेसर में रहते है जिसके कारण ये हादसा हो गया.

टैंकर चालकों ने नो एंट्री को लेकर आरोप लगाया कि नो एंट्री खुलते ही सप्लाई ऑफिसर और पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा बार बार फोन कर जल्द से जल्द पहुचने के लिए दबाव बनाया जाता है. जिसके कारण टैंकर तेज चलाना पड़ता है. इस कारण भी हादसा होने का कारण होता है. इस पूरे मामले पर सीओ सदर ने बताया कि सभी विन्दुओं पर बात कर लिया गया है इस पर जाँच किया जाएगा. अगर किसी भी प्रकार का दबाव डिपो द्वारा चालकों पर दिया जाता है जाँच में साबित होता है तो उनपर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.

बाइट - बेचन चौहान (ग्रामीण)
बाइट - त्रिपुरारी पांडेय (सीओ सदर)Conclusion:कमलेश गिरी
चंदौली
9452845730

Note - send by wrap
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.