ETV Bharat / state

चंदौली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, धारदार हथियार से कई बार किया था हमला - प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (Property dealer murder case) कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
चंदौली में प्रॉपर्टी डील की हत्या
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:20 AM IST

चंदौली: जनपद के मुगलसराय में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (property dealer murder in mohammadpur) का मामला सामने आया है. बेरहमी से की गई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सैकडों मीटर तक खून के निशान के मिले हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर कौशर बीती रात अपने परिवार के साथ था. तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. पूछने पर बताया कि थोड़ी देर में पहंच रहे हैं. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटे, तो परिजनों ने फोन किया. लेकिन बाद में फोन भी स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद सुबह उनकी लाश मिली. घटना की जानकारी, मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी गई. लेकिन हत्या जैसी वारदात के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची, जिससे कि लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का मुआयना किया. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी सुबूत और साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर में युवक की हत्या की वारदात हुई है, जिसे धारदार हथियार से कई बार गोदकर मारा गया है. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त होंगे.
यह भी पढ़ें- चंदौली में यात्रियों ने दो टीटीई को बनाया बंधक, पंजाब मेल में चोरी होने से थे गुस्साए

चंदौली: जनपद के मुगलसराय में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (property dealer murder in mohammadpur) का मामला सामने आया है. बेरहमी से की गई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सैकडों मीटर तक खून के निशान के मिले हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर कौशर बीती रात अपने परिवार के साथ था. तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. पूछने पर बताया कि थोड़ी देर में पहंच रहे हैं. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटे, तो परिजनों ने फोन किया. लेकिन बाद में फोन भी स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद सुबह उनकी लाश मिली. घटना की जानकारी, मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी गई. लेकिन हत्या जैसी वारदात के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची, जिससे कि लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का मुआयना किया. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी सुबूत और साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर में युवक की हत्या की वारदात हुई है, जिसे धारदार हथियार से कई बार गोदकर मारा गया है. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त होंगे.
यह भी पढ़ें- चंदौली में यात्रियों ने दो टीटीई को बनाया बंधक, पंजाब मेल में चोरी होने से थे गुस्साए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.