ETV Bharat / state

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट ने खोला खुशबू मर्डर केस का राज, शादी से इनकार पर प्रेमी ने की थी हत्या - दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन

उत्तरप्रदेश के चंदौली में महिला रेल कर्मचारी की हत्या (Khushboo murder case in chandauli) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. डीएसपी अनिरुद्ध सिंह के अनुसार, इस मर्डर केस को सुलझाने का क्लू वारदातस्थल से बरामद प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 11:44 AM IST

चंदौली : पुलिस ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला कर्मचारी खुशबू की मौत की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक, खुशबू ने अपने प्रेमी से शादी से इनकार कर दिया था. जब प्रेमी ने दबाव बनाने की कोशिश की तो उसने प्रेमी को थप्पड़ भी जड़ दिया. इस झगड़े के बाद आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका खुशबू का गला दबा दिया. डीएसपी अनिरुद्ध सिंह के अनुसार, खुशबू की हत्या उसके प्रेमी ने की थी. जांच के दौरान घटनास्थल पर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिली थी, इससे पुलिस को केस सुलझाने में मदद मिली. (Pregnancy test kit reveals murder case)

डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि 27 सितंबर की रात खुशबू की रूममेंट के शव के साथ रेलवे अस्पताल पहुंची थी. रूममेट ने ही पुलिस को खुशबू के बारे में बताया. खुशबू बिहार की रहने वाली थी. वह चंदौली के रवि नगर में रहती थी. उसकी ड्यूटी दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) पर थी. कोरोना की दूसरी लहर में खुशबू के पति की कोविड संक्रमण से मौत हो गई थी. उसके पति रेलवे में काम करते थे. पति के मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर खुशबू को नौकरी मिली थी. बीते एक साल से खुशबू दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (Deendyal upadhyay railway station) पर तैनात थी.

जॉब के दौरान खुशबू की जान पहचान राहुल से हो गई. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे. दोनों के बीच नजदीकियां भी बढीं. राहुल खुशबू से शादी करना चाहता था और लगातार इसके लिए दबाव बना रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह खुशबू प्रजापति से प्यार करता था. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे. कुछ दिन पहले खुशबू को अहसास हुआ कि वह गर्भवती हो गई है. जांच के लिए खुशबू ने 27 तारीख को राहुल से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मंगवाई थी. प्रेग्नेंसी कन्फर्म होने पर राहुल ने खुशबू पर शादी करने का दबाव बनाया, मगर उसने इनकार कर दिया. जब राहुल ने फोन के जरिये खुशबू के परिजनों से बात करने की कोशिश तो उसने जोर से एक थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ से नाराज राहुल ने गुस्से में खुशबू का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद राहुल वहां से भाग गया.

डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब खुशबू के कमरे की तलाशी ली तो वहां यूज की गई प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिली. इससे पुलिस को अंदाजा हो गया कि महिला के किसी नजदीकी ने ही वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाके में सीसीटीवी को खंगलना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी राहुल के दिखने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें : चंदौली में सेंट जोंस स्कूल की जीप नहर में पलटी, 12 बच्चे घायल

चंदौली : पुलिस ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला कर्मचारी खुशबू की मौत की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक, खुशबू ने अपने प्रेमी से शादी से इनकार कर दिया था. जब प्रेमी ने दबाव बनाने की कोशिश की तो उसने प्रेमी को थप्पड़ भी जड़ दिया. इस झगड़े के बाद आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका खुशबू का गला दबा दिया. डीएसपी अनिरुद्ध सिंह के अनुसार, खुशबू की हत्या उसके प्रेमी ने की थी. जांच के दौरान घटनास्थल पर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिली थी, इससे पुलिस को केस सुलझाने में मदद मिली. (Pregnancy test kit reveals murder case)

डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि 27 सितंबर की रात खुशबू की रूममेंट के शव के साथ रेलवे अस्पताल पहुंची थी. रूममेट ने ही पुलिस को खुशबू के बारे में बताया. खुशबू बिहार की रहने वाली थी. वह चंदौली के रवि नगर में रहती थी. उसकी ड्यूटी दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) पर थी. कोरोना की दूसरी लहर में खुशबू के पति की कोविड संक्रमण से मौत हो गई थी. उसके पति रेलवे में काम करते थे. पति के मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर खुशबू को नौकरी मिली थी. बीते एक साल से खुशबू दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (Deendyal upadhyay railway station) पर तैनात थी.

जॉब के दौरान खुशबू की जान पहचान राहुल से हो गई. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे. दोनों के बीच नजदीकियां भी बढीं. राहुल खुशबू से शादी करना चाहता था और लगातार इसके लिए दबाव बना रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह खुशबू प्रजापति से प्यार करता था. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे. कुछ दिन पहले खुशबू को अहसास हुआ कि वह गर्भवती हो गई है. जांच के लिए खुशबू ने 27 तारीख को राहुल से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मंगवाई थी. प्रेग्नेंसी कन्फर्म होने पर राहुल ने खुशबू पर शादी करने का दबाव बनाया, मगर उसने इनकार कर दिया. जब राहुल ने फोन के जरिये खुशबू के परिजनों से बात करने की कोशिश तो उसने जोर से एक थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ से नाराज राहुल ने गुस्से में खुशबू का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद राहुल वहां से भाग गया.

डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब खुशबू के कमरे की तलाशी ली तो वहां यूज की गई प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिली. इससे पुलिस को अंदाजा हो गया कि महिला के किसी नजदीकी ने ही वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाके में सीसीटीवी को खंगलना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी राहुल के दिखने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें : चंदौली में सेंट जोंस स्कूल की जीप नहर में पलटी, 12 बच्चे घायल

Last Updated : Sep 30, 2022, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.