चंदौली: अस्पताल के बेड पर बैठे कुत्ते के वायरल हो रहे वीडियो ने न सिर्फ चंदौली बल्कि प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा दिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की तरफ से जांच के आदेश के बाद इस वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर निशाना साधा है. कहा कि "मरीज हो रहे बदहाल, स्वास्थ्य व्यवस्था का है खस्ताहाल, फिर भी झूठे प्रचार में व्यस्त है योगी की निकम्मी सरकार.
समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल की तरफ से इसका जिक्र करते हुए लिखा की एक तरफ जहां यूपी के अस्पताल में मरीजों के लिए एक बेड का इंतेजाम नहीं है. तो दूसरी तरफ चंदौली के अस्पतालों में बेड पर कुत्ते आराम फरमा रहे है. क्या यही है योगी जी की सरकार के काम. यहीं नहीं आगे यह लिखा कि सीएम योगी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को शर्म करनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी ट्वीट कर निशाना साधते लिखा कि ये है यूपी के वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था (UP world class health system) की एक और दुर्लभ तस्वीर. योगी सरकार में मरीजों के लिए बेड नहीं है, लेकिन अव्यवस्था इतनी ज्यादा है कि कुत्ते बेड पर आराम कर रहे हैं. यहीं नहीं इस स्थिति को चरितार्थ करने एक श्लोगन भी लिखा. "मरीज हो रहे बदहाल, स्वास्थ्य व्यवस्था का है खस्ताहाल, फिर भी झूठे प्रचार में व्यस्त है योगी की निकम्मी सरकार.
गौरतलब है कि, गुरुवार को चंदौली के शहाबगंज पीएचसी में बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में सीएमओ युगल किशोर राय ने जांच के आदेश दे दिए, जिसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ चंदौली को जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
बहरहाल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश भले ही दे दिए हो. लेकिन इस डेंगू काल में सामने आई यह तस्वीर सरकार और स्वास्थ्य महकमें की किरकिरी करा रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना के जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी होती है, या फिर जांच के नाम पर रिपोर्ट फाइलों में ही दम तोड़ देगी.
यह भी पढ़ें- चंदौली में ट्रक और ट्रेलर की टक्कर, दो घायल