ETV Bharat / state

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने किया नजरबंद - नेता मनोज सिंह डब्लू नजरबंद

सपा के नेता मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने चंदौली जिले के माधोपुर स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया. सपा नेता ने धानापुर थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने किया नजरबंद
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने किया नजरबंद
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:44 PM IST

चंदौली : सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने उनके आवास पर नजरबंद कर दिया है. बता दें, कि कुछ दिन पूर्व धानापुर थाना क्षेत्र के जमुर्खा गांव निवासी एक महिला ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. पीड़ित महिला मारपीट की शिकायत करने धानापुर थाने गई थी. आरोप है, कि मामले में कार्रवाई करने के बजाए थाना प्रभारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि जिस रास्ते बदमाश हैं, उस रास्ते से न जाकर रास्ता ही बदल दो. थाना प्रभारी द्वारा महिला को दी गई नसीहत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए एडीजी वाराणसी और चंदौली पुलिस को पत्र लिखकर व ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की थी.

इसी क्रम में नेता मनोज सिंह डब्लू ने आरोपी दारोगा को निलंबित करने की मांग की थी. सपा नेता ने आरोपी दारोगा पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसी बात को लेकर चंदौली पुलिस ने मंगलवार को माधोपुर स्थित सपा नेता मनोज सिंह डब्लू के आवास पर पहरा लगा दिया. सपा नेता की नजरबंदी के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया. सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को नजरबंद होने की सूचना मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला.

इस मौके पर सैंकड़ो सपा कार्यकर्ता सपा नेता के आवास पर डेरा जमाए हुए हैं. फिलहाल मनोज सिंह डब्लू के आवास पर तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस की घेराबंदी की सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने निंदा की है. उन्होंने कहा, कि पुलिस अपनी ताकत नेताओं व जनता का दमन करने में लगा रही है.

यदि पुलिस अपनी छवि सुधारने में अपनी ताकत का इस्तेमाल करती, तो शायद नेताओं व जनता को धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं होती. पुलिस जनता का भरोसा जीतने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा, कि पुलिस चाहे जितनी ताकत लगा ले लेकिन गलत का विरोध अंतिम सांस तक जारी रहेगा. मनोज सिंह डब्लू ने चेतावनी देते हुए कहा, कि जब तक आरोपी दारोगा को निलंबित नहीं किया जाएगा तब तक सपा का आंदोलन जारी रहेगा.

इसे पढ़ें- 'वाह रे यूपी पुलिस', बदमाशों के डर से रास्ता बदलने की दे रही नसीहत

चंदौली : सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने उनके आवास पर नजरबंद कर दिया है. बता दें, कि कुछ दिन पूर्व धानापुर थाना क्षेत्र के जमुर्खा गांव निवासी एक महिला ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. पीड़ित महिला मारपीट की शिकायत करने धानापुर थाने गई थी. आरोप है, कि मामले में कार्रवाई करने के बजाए थाना प्रभारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि जिस रास्ते बदमाश हैं, उस रास्ते से न जाकर रास्ता ही बदल दो. थाना प्रभारी द्वारा महिला को दी गई नसीहत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए एडीजी वाराणसी और चंदौली पुलिस को पत्र लिखकर व ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की थी.

इसी क्रम में नेता मनोज सिंह डब्लू ने आरोपी दारोगा को निलंबित करने की मांग की थी. सपा नेता ने आरोपी दारोगा पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसी बात को लेकर चंदौली पुलिस ने मंगलवार को माधोपुर स्थित सपा नेता मनोज सिंह डब्लू के आवास पर पहरा लगा दिया. सपा नेता की नजरबंदी के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया. सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को नजरबंद होने की सूचना मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला.

इस मौके पर सैंकड़ो सपा कार्यकर्ता सपा नेता के आवास पर डेरा जमाए हुए हैं. फिलहाल मनोज सिंह डब्लू के आवास पर तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस की घेराबंदी की सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने निंदा की है. उन्होंने कहा, कि पुलिस अपनी ताकत नेताओं व जनता का दमन करने में लगा रही है.

यदि पुलिस अपनी छवि सुधारने में अपनी ताकत का इस्तेमाल करती, तो शायद नेताओं व जनता को धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं होती. पुलिस जनता का भरोसा जीतने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा, कि पुलिस चाहे जितनी ताकत लगा ले लेकिन गलत का विरोध अंतिम सांस तक जारी रहेगा. मनोज सिंह डब्लू ने चेतावनी देते हुए कहा, कि जब तक आरोपी दारोगा को निलंबित नहीं किया जाएगा तब तक सपा का आंदोलन जारी रहेगा.

इसे पढ़ें- 'वाह रे यूपी पुलिस', बदमाशों के डर से रास्ता बदलने की दे रही नसीहत

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.