ETV Bharat / state

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, चुनाव प्रभावित करने की थी साजिश - factory to make illegal arms

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शातिर अपराधी के साथ-साथ अवैध असलहे और कई अर्द्धनिर्मित हथियारों को कब्जे में ले लिया है.

ETV BHARA
अवैध असलहा
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:40 PM IST

चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से चार अवैध असलहे और कई अर्द्धनिर्मित असलहे सहित अन्य उपकरण मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. आरोपित पहले भी असलहा बनाने के आरोप में जेल जा चुका है.

मामला बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर का है. यहां का संजय शर्मा उर्फ संजू अवैध असलहा बनाने का मास्टरमाइंड है. वह पिछले काफी समय इस अवैध धंधे को चला रहा है. लेकिन, चुनाव के दौरान पुलिस की सख्ती देख वह घर से दूर कुंडा खुर्द गांव के समीप गंगा नदी के किनारे रेत में झोपड़ी बनाकर रहने लगा. वहीं से असलहा बना रहा था .

मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी को इसकी भनक लगी तो टीम के साथ रविवार की सुबह उस स्थान पर छापेमारी कर दी. जहां, आरोपी संजय शर्मा रंगेहाथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मौके से 312 बोर के चार तमंचा, 12 बोर का एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 315 बोर के चार अर्द्ध निर्मित तमंचा मौके से बरामद हुए. इसके अलावा तमंचा बनाने के लिए चार नाल, छेनी, हथौड़ा, ग्राइंडर, स्प्रिंग, ड्रिल मशीन आदि उपकरण भी मिले.

पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय ने बताया कि चुनाव को देखते हुए असलहों की डिमांड बढ़ गई है और अच्छी कीमत भी मिल जाती है. कट्टा बेचकर अच्छी कमाई हो रही थी. पिछले काफी दिनों से वह इस काम में सक्रिय था. पुलिस से बचने के लिए वह कुंडा खुर्द इलाके में गंगा की रेती पर झोपड़ी लगाकर कट्टा बनाने का काम कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के आने वाले कल को संवारने के लिए करें मतदान: प्रियंका


वहीं, सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि पिछले काफी दिनों अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री की सूचनाएं मिल रही थीं. जिसके तहत मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजय शर्मा को गिरफ्तार किया. उसके पास से अवैध निर्मित व अर्द्धनिर्मित तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से चार अवैध असलहे और कई अर्द्धनिर्मित असलहे सहित अन्य उपकरण मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. आरोपित पहले भी असलहा बनाने के आरोप में जेल जा चुका है.

मामला बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर का है. यहां का संजय शर्मा उर्फ संजू अवैध असलहा बनाने का मास्टरमाइंड है. वह पिछले काफी समय इस अवैध धंधे को चला रहा है. लेकिन, चुनाव के दौरान पुलिस की सख्ती देख वह घर से दूर कुंडा खुर्द गांव के समीप गंगा नदी के किनारे रेत में झोपड़ी बनाकर रहने लगा. वहीं से असलहा बना रहा था .

मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी को इसकी भनक लगी तो टीम के साथ रविवार की सुबह उस स्थान पर छापेमारी कर दी. जहां, आरोपी संजय शर्मा रंगेहाथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मौके से 312 बोर के चार तमंचा, 12 बोर का एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 315 बोर के चार अर्द्ध निर्मित तमंचा मौके से बरामद हुए. इसके अलावा तमंचा बनाने के लिए चार नाल, छेनी, हथौड़ा, ग्राइंडर, स्प्रिंग, ड्रिल मशीन आदि उपकरण भी मिले.

पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय ने बताया कि चुनाव को देखते हुए असलहों की डिमांड बढ़ गई है और अच्छी कीमत भी मिल जाती है. कट्टा बेचकर अच्छी कमाई हो रही थी. पिछले काफी दिनों से वह इस काम में सक्रिय था. पुलिस से बचने के लिए वह कुंडा खुर्द इलाके में गंगा की रेती पर झोपड़ी लगाकर कट्टा बनाने का काम कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के आने वाले कल को संवारने के लिए करें मतदान: प्रियंका


वहीं, सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि पिछले काफी दिनों अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री की सूचनाएं मिल रही थीं. जिसके तहत मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजय शर्मा को गिरफ्तार किया. उसके पास से अवैध निर्मित व अर्द्धनिर्मित तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.