ETV Bharat / state

पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया नमकीन व्यवसायी से लूट का पर्दाफाश

चंदौली में पुलिस ने नमकीन व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा किया है. साथ ही लूट के 1 लाख 35 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. वहीं दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

चंदौली पुलिस का गुडवर्क.
चंदौली पुलिस का गुडवर्क.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:45 PM IST

चंदौलीः कहते हैं अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो, लेकिन कानून के लंबे हाथ उसे पकड़ ही लेते हैं. धीना पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. शनिवार की शाम हुई घटना को पुलिस ने न सिर्फ चंद घंटों में अपराधियों को पकड़ लिया. बल्कि लूट के एक लाख पैंतीस हजार रुपये भी बरामद कर लिए. फिलहाल पुलिस इसमें शामिल दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

शनिवार की शाम नमकीन व्यवसायी जमानिया से नमकीन डिलीवरी का पैसा लेकर पिकअप वाहन से आ रहा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास से एक लाख रुपये 35 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. वहीं लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद अलर्ट मोड में आये धीना पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. लुटेरों की तलाश में थानाध्यक्ष धीना अतुल कुमार मय टीम महुजी कमालपुर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास मौजूद थे.

इस दौरान एक खाकी रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बैठे दिखे हैं, तथा उनके पास एक सफेद प्लास्टिक की बोरी भी दिखी. जिसके बाद पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए घेरकर बाइक सवार दोनों अभियुक्तों अभय कुमार सिंह और राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अभियुक्त राजीव रंजन सिंह के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस के रडार पर पूर्व विधायक मनोज सिंह, काफिले को रोककर थमाया पाबंद किए जाने का नोटिस

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जमानिया बार्डर के पास मौजूद थे कि एक पिकअप वाला उधर से गुजरा तो हमलोगों को पहले से मालूम था कि यह माल लेकर बिहार जाता है, और उधर से कैश रुपये भारी मात्रा में लेकर वापस आता है. इसी इन्तजार में जमानिया पुलिया पर खड़े थे, कि पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे देखते ही हमलोग रोकने का प्रयास किया परन्तु नहीं रूकी तो अपने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए महुजी गांव के पास ओवरटेक कर पिकअप गाड़ी के सामने अपनी बुलेट लाकर खड़ी कर दी. ड्राइवर को डराते हुए उसके सीट के नीचे रखे एक सफेद बोरी में रखे पैसे को छीनकर लेकर भाग गए.

चंदौलीः कहते हैं अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो, लेकिन कानून के लंबे हाथ उसे पकड़ ही लेते हैं. धीना पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. शनिवार की शाम हुई घटना को पुलिस ने न सिर्फ चंद घंटों में अपराधियों को पकड़ लिया. बल्कि लूट के एक लाख पैंतीस हजार रुपये भी बरामद कर लिए. फिलहाल पुलिस इसमें शामिल दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

शनिवार की शाम नमकीन व्यवसायी जमानिया से नमकीन डिलीवरी का पैसा लेकर पिकअप वाहन से आ रहा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास से एक लाख रुपये 35 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. वहीं लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद अलर्ट मोड में आये धीना पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. लुटेरों की तलाश में थानाध्यक्ष धीना अतुल कुमार मय टीम महुजी कमालपुर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास मौजूद थे.

इस दौरान एक खाकी रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बैठे दिखे हैं, तथा उनके पास एक सफेद प्लास्टिक की बोरी भी दिखी. जिसके बाद पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए घेरकर बाइक सवार दोनों अभियुक्तों अभय कुमार सिंह और राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अभियुक्त राजीव रंजन सिंह के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस के रडार पर पूर्व विधायक मनोज सिंह, काफिले को रोककर थमाया पाबंद किए जाने का नोटिस

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जमानिया बार्डर के पास मौजूद थे कि एक पिकअप वाला उधर से गुजरा तो हमलोगों को पहले से मालूम था कि यह माल लेकर बिहार जाता है, और उधर से कैश रुपये भारी मात्रा में लेकर वापस आता है. इसी इन्तजार में जमानिया पुलिया पर खड़े थे, कि पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे देखते ही हमलोग रोकने का प्रयास किया परन्तु नहीं रूकी तो अपने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए महुजी गांव के पास ओवरटेक कर पिकअप गाड़ी के सामने अपनी बुलेट लाकर खड़ी कर दी. ड्राइवर को डराते हुए उसके सीट के नीचे रखे एक सफेद बोरी में रखे पैसे को छीनकर लेकर भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.