ETV Bharat / state

चंदौली: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, लाखों रुपये का सामान बरामद - चंदौली में चोर

यूपी के चंदौली में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के लाखों की कीमत के सामान बरामद हुए हैं.

चंदौली पुलिस
चंदौली पुलिस
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 3:59 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक समेत लाखों रुपये का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा, कारतूस व खोखा बरामद किया है. फिलहाल तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

लॉकडाउन के बाद जिले भर में चोरी की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई है और धरपकड़ में जुट गई है. इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाली पुलिस को चोरों का एक गैंग पकड़ने में सफलता मिली. ये शातिर चोर पड़ाव क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दें चुके हैं.

मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी
मुगलसराय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर चोर चोरी की बाइक से पड़ाव से मुगलसराय जा रहे हैं. सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस की टीम ने जयपुरिया स्कूल के पास घेराबंदी कर बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास. पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों अपराधियों को पकड़ लिया.

लाखों की कीमत का सामान बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की बाइक, लैपटॉप, 5 एंड्रॉयड फोन, 7 हजार रुपये की नकदी समेत चोरी की लाखों की कीमत के सामान बरामद किये हैं. इन तीनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सोमवार रात को बलुआ थाना क्षेत्र के इटवां गांव में चोरों ने घर में घुसकर आलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी. घटना के वक्त घर के लोग छत पर सो रहे थे. पीड़ित की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची. पीड़ित की तहरीर पर बलुआ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: अब विदेशों में धूम मचाएगी चंदौली की ब्लैक राइस, किसानों को मिलेगा लाभ

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक समेत लाखों रुपये का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा, कारतूस व खोखा बरामद किया है. फिलहाल तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

लॉकडाउन के बाद जिले भर में चोरी की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई है और धरपकड़ में जुट गई है. इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाली पुलिस को चोरों का एक गैंग पकड़ने में सफलता मिली. ये शातिर चोर पड़ाव क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दें चुके हैं.

मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी
मुगलसराय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर चोर चोरी की बाइक से पड़ाव से मुगलसराय जा रहे हैं. सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस की टीम ने जयपुरिया स्कूल के पास घेराबंदी कर बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास. पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों अपराधियों को पकड़ लिया.

लाखों की कीमत का सामान बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की बाइक, लैपटॉप, 5 एंड्रॉयड फोन, 7 हजार रुपये की नकदी समेत चोरी की लाखों की कीमत के सामान बरामद किये हैं. इन तीनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सोमवार रात को बलुआ थाना क्षेत्र के इटवां गांव में चोरों ने घर में घुसकर आलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी. घटना के वक्त घर के लोग छत पर सो रहे थे. पीड़ित की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची. पीड़ित की तहरीर पर बलुआ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: अब विदेशों में धूम मचाएगी चंदौली की ब्लैक राइस, किसानों को मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.