चंदौली : पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में इलिया पुलिस ने अवैध असलहा के साथ एक टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और अवैध शराब की बिक्री के मद्देनजर एसपी अमित कुमार के आदेश पर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद के इलिया पुलिस ने माल्दह नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया.
इसे भीा पढ़ें- 17 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, तीन गिरफ्तार
अपराधी के पास से एक वाहन, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर रही है. इलिया पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम चंद्रशेखर है, जो एक टॉप 10 अपराधी है.