चंदौली: पुलिस ने तीन महीने पहले हुई एक वृद्ध की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया है. हत्या में तीन आरोपी शामिल थे, इनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
क्या है पूरा मामला:
- धानापुर इलाके में लगभग तीन महीने पहले एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- परिजनों ने हत्या के आरोप में गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
- पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पंकज सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
- पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी पंकज और चंद्रभूषण सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
- जांच के दौरान पुलिस ने नामजद 5 लोगों में 4 निर्दोष पाया, जबकि आरोपी मोहित सिंह दोषी पाया गया.
- पुलिस ने बताया आरोपी मोहित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.