ETV Bharat / state

चंदौली में पीएम मोदी ने कहा-विपक्ष का गठबंधन गुंडों-माफियाओं से जबकि हमारा जनता के साथ - up election news in hindi

पीएम ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'चंदौली के सब लोगन के हमार प्रणाम. चंदौली बाबा कीनाराम व लाल बहादुर शास्त्री की धरती है. भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव को योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. परिवारवादियों को वे चुनाव के वक्त ही याद आते हैं. परिवारवादियों व राष्ट्रवादियों में यही अंतर है.

UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise
चंदौली में पीएम मोदी ने कहा-विपक्ष का गठबंधन गुंडों-माफियाओं से जबकि हमारा जनता के साथ
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:24 PM IST

चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगा. सरकार के विकास कार्यों का बखान किया.

पीएम बोले, विपक्षी दलों ने माफियाओं व गुंडों के साथ गठबंधन किया है लेकिन हमारा जनता के साथ गठबंधन है. भाजपा के मजबूत गठबंधन के सामने उनका गठजोड़ टिक नहीं पाएगा. भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी. इस बार होली दस मार्च से ही शुरू हो जाएगी.

पीएम ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'चंदौली के सब लोगन के हमार प्रणाम. चंदौली बाबा कीनाराम व लाल बहादुर शास्त्री की धरती है. भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव को योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. परिवारवादियों को वे चुनाव के वक्त ही याद आते हैं.

परिवारवादियों व राष्ट्रवादियों में यही अंतर है. वो जनता का अपमान करते हैं, हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं. हमने वोट बैंक की राजनीति की बजाए आपसी भेदभाव मिटाकर सबका साथ सबका विकास को राजनीति के केंद्र में रखा. कोरी घोषणाओं की बजाय जरूरतमंदों तक योजनाओं का पहुंचाने का काम किया'.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजने का काम किया. छात्रों के खाते में वजीफा, गैस सब्सिडी व पेंशन का पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है. इस बार भी आपका वोट सुशासनवादी सरकार की वापसी कराएगा.

कहा, 'हमने हर नागरिक की चिंता की और उन्हें मुफ्त कोरोना टीका लगवाया. चौदह हजार गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा किया. पौने दो लाख गरीब बहू-बेटियों के चूल्हे का धुआं हमें तकलीफ देता था. उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया.

यह भी पढ़ें : चंदौली में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, कहा- भगवा रंग चढ़ने लगा है, अब विपक्ष का क्या होगा?

गरीब महिलाओं के इज्जत व सम्मान की फिक्र करते हुए शौचालय बनवाए. गरीब परिवार में यदि कोई बीमार पड़े तो अस्पताल ले जाकर इलाज कराइए, पांच लाख मोदी देगा. परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग का रहा. हमनें सेवाभाव के साथ काम किया'.

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले काफी दिनों तक सत्ता पर काबिज रहने वालों ने चंदौली को पिछड़ेपन का दाग दिया. भाजपा के शासनकाल में कई उल्लेखनीय काम किए गए. पहले की सरकारें चंदौली के महज दस हजार किसानों का धान खरीदती थीं. योगी सरकार ने पचास हजार किसानों का अनाज खरीदा.

डबल इंजन की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. इसका परिणाम है कि चंदौली का काला चावल चार सौ रुपये किलो में बिक रहा है. चंदौली से एक्सप्रेस वे गुजरेगा. इससे किसानों के फल-सब्जी चंद घंटों में दिल्ली और कोलकाता पहुंच जाएंगे'.

पीएम ने मंच से मतदान के लिए भी जागरूक करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करना है. साथ ही जनता से अपील किया कि घर-घर जाकर लोगों तक मेरा प्रणाम पहुंचाएं. वहीं, उनसे सात मार्च को बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील करें.

चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगा. सरकार के विकास कार्यों का बखान किया.

पीएम बोले, विपक्षी दलों ने माफियाओं व गुंडों के साथ गठबंधन किया है लेकिन हमारा जनता के साथ गठबंधन है. भाजपा के मजबूत गठबंधन के सामने उनका गठजोड़ टिक नहीं पाएगा. भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी. इस बार होली दस मार्च से ही शुरू हो जाएगी.

पीएम ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'चंदौली के सब लोगन के हमार प्रणाम. चंदौली बाबा कीनाराम व लाल बहादुर शास्त्री की धरती है. भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव को योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. परिवारवादियों को वे चुनाव के वक्त ही याद आते हैं.

परिवारवादियों व राष्ट्रवादियों में यही अंतर है. वो जनता का अपमान करते हैं, हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं. हमने वोट बैंक की राजनीति की बजाए आपसी भेदभाव मिटाकर सबका साथ सबका विकास को राजनीति के केंद्र में रखा. कोरी घोषणाओं की बजाय जरूरतमंदों तक योजनाओं का पहुंचाने का काम किया'.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजने का काम किया. छात्रों के खाते में वजीफा, गैस सब्सिडी व पेंशन का पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है. इस बार भी आपका वोट सुशासनवादी सरकार की वापसी कराएगा.

कहा, 'हमने हर नागरिक की चिंता की और उन्हें मुफ्त कोरोना टीका लगवाया. चौदह हजार गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा किया. पौने दो लाख गरीब बहू-बेटियों के चूल्हे का धुआं हमें तकलीफ देता था. उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया.

यह भी पढ़ें : चंदौली में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, कहा- भगवा रंग चढ़ने लगा है, अब विपक्ष का क्या होगा?

गरीब महिलाओं के इज्जत व सम्मान की फिक्र करते हुए शौचालय बनवाए. गरीब परिवार में यदि कोई बीमार पड़े तो अस्पताल ले जाकर इलाज कराइए, पांच लाख मोदी देगा. परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग का रहा. हमनें सेवाभाव के साथ काम किया'.

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले काफी दिनों तक सत्ता पर काबिज रहने वालों ने चंदौली को पिछड़ेपन का दाग दिया. भाजपा के शासनकाल में कई उल्लेखनीय काम किए गए. पहले की सरकारें चंदौली के महज दस हजार किसानों का धान खरीदती थीं. योगी सरकार ने पचास हजार किसानों का अनाज खरीदा.

डबल इंजन की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. इसका परिणाम है कि चंदौली का काला चावल चार सौ रुपये किलो में बिक रहा है. चंदौली से एक्सप्रेस वे गुजरेगा. इससे किसानों के फल-सब्जी चंद घंटों में दिल्ली और कोलकाता पहुंच जाएंगे'.

पीएम ने मंच से मतदान के लिए भी जागरूक करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करना है. साथ ही जनता से अपील किया कि घर-घर जाकर लोगों तक मेरा प्रणाम पहुंचाएं. वहीं, उनसे सात मार्च को बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.