चन्दौली: एकात्म मानववाद के प्रणेता और भारतीय जनता पार्टी के विचारक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति स्थल का रविवार को पीएम मोदी ने लोकार्पण किया. इसके साथ ही पंचतत्व से बनी उनकी 63 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और चंदौली से सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा-
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेच ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से ही संभव हो पाया है. पीएम के प्रयासों से ही यह अखिल भारतीय स्तर का स्मारक बन सका. उन्होंने कहा कि हम और हमारे सभी साथी इस काम में जुटे रहे. साथ ही कहा कि जब हम सांसद बने, उसी समय यह निश्चय किया कि पं. दीनदयाल जी के पुण्य स्थल को आम लोगों से जोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: CAA और आर्टिकल 370 पर सरकार अडिग, नहीं बदलेगा फैसला : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत मुगलसराय के बदले दीनदयाल नगर से की गई. जिसके बाद क्रमशः दीनदयाल जंक्शन, रेल मंडल और अब दीनदयाल स्मृति स्थल के रूप में हुआ. वहीं इस स्मारक का शिलान्यास तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने किया था. वहीं अब इसका लोकार्पण युगपुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि हमारी पहल अब साकार रूप ले चुकी है. जिसके लिए खुशियों को व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं. साथ ही हम इसके खुद को गौरवशाली समझ रहे हैं. इसके सहयोग के लिए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का योगदान भी अतुलनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष सहयोग के लिए उनका अभिनंदन करता हूं. यह स्थल अनंत काल तक इस देश के नागरिकों, नौजवानों और भावी पीढ़ियों को दीनदयाल उपाध्याय और उनके विचारों, सिद्धांतों की याद दिलाता रहेगा. साथ ही आधुनिक भारत के सबसे बड़े विचारक दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय सिद्धांत लोगों को जोड़ने का काम करेगी.