ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने की चंदौली के ब्लैक राइस की तारीफ, कहा-वोकल फॉर लोकल का सटीक उदाहरण

चंदौली का काला चावल यूं तो विश्विख्यात है लेकिन पीएम मोदी ने मन की बात में इसकी तारीफ की तो एक बार फिर से वोकल फॉर लोकल की सोच को बड़ा बल मिला.औषधीय गुणों से भरपूर आज इस काले चावल की विश्व स्तर पर मार्केटिंग की योजना पर काम चल रहा है. अब ये काला चावल ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है.

etv bharat
rice
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 6:52 PM IST

चंदौली: यूं तो चंदौली धान के कटोरे रूप में पहले से ही विख्यात है. देश-विदेश में धाक जमाने वाले चंदौली के काला चावल के पीएम नरेन्द्र मोदी भी मुरीद हैं. उन्होंने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में चंदौली के काला चावल का जिक्र किया. साथ ही किसानों की लीक से हटकर की गई पहल की सराहना की. इससे चंदौली का काला चावल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. वहीं, सीएम योगी ने भी इसके लिए चंदौलीवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया है.

यह भी पढें :मुरादाबाद: पश्चिमी यूपी के खेतों में जल्द एंट्री करेगा काला चावल, कृषि शोध केंद्र में ट्रायल शुरू

किसानों को चार गुना हो रही है आय: प्रधानमंत्री ने मन की बात के दौरान वोकल फॉर लोकल की मुहिम का सटीक उदाहरण चंदौली के काला चावल को बताया. उन्होंने कहा कि किसानों ने इसे अपना उत्पाद बनाया है. जिले में लगभग एक हजार किसानों ने 500 हेक्टेयर में काला चावल की खेती की है. देश की नामी श्रीलाल महल कंपनी ने किसानों का उत्पाद खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी ने 20 टन चावल खरीदा है. किसानों को लागत की तुलना में लगभग चार गुना अधिक यानी 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान किया गया है. शेष स्टॉक की जल्द बिक्री की संभावना है.

कॉमर्शियल वेबसाइट पर बिक रहा काला चावल : चंदौली का काला चावल एक जनपद एक उत्पाद के रूप में भी शामिल किया गया है. इसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग का प्रयास किया जा रहा है. चंदौली काला चावल कृषक समिति और उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने काला चावल की ऑनलाइन बिक्री की योजना बनाई है. इसके लिए दुनिया की नामी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी पर पंजीकरण कराया गया है. वहीं ओडीओपी मार्ट पर भी यह उत्पाद उपलब्ध है. लोग घर बैठे इसे खरीद सकते हैं.

औषधीय गुणों से भरपूर है काला चावल : बता दें कि चंदौली के काला चावल में एंथ्रोसाइनिन पाया जाता है. इसकी वजह से इसका रंग काला है. राइस रिसर्च इंस्टीच्यूट समेत अन्य संस्थानों ने जांच में इसकी पुष्टि की है. साथ ही इसे औसधीय गुणों से भरपूर बताया है. इसमें विटामिन ई, कैल्शियम और मैग्नीशियमप्रचुर मात्रा में पाया जाता है. जो डायबिटीज, अल्जाइमर, हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर है.

फिलहाल मार्केटिंग की रफ्तार है धीमी: चंदौली आकांक्षात्मक जिले में चयनित है और कृषि इसके प्रमुख इंडिकेटर्स में शामिल है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयोग के तौर पर ब्लैक राइस की खेती शुरू की गई थी. धान की फसल के लिए अनुकूल चंदौली में ब्लैक राइस की खेती का प्रयोग काफी हद तक सफल रहा है.

किसानों ने गुणवत्तापूर्ण ब्लैक राइस का उत्पादन किया. धीरे धीरे इसकी मार्केटिंग भी रफ्तार पकड़ रही है. उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा ने बताया कि काला चावल की बिक्री के लिए आनलाइन प्लेटफार्म काफी कारगर साबित हो रहा है. इससे किसानों को उपज की अधिक कीमत मिलेगी. विभाग की ओर से काला चावल की ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर पूरा फोकस किया जा रहा है. किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: यूं तो चंदौली धान के कटोरे रूप में पहले से ही विख्यात है. देश-विदेश में धाक जमाने वाले चंदौली के काला चावल के पीएम नरेन्द्र मोदी भी मुरीद हैं. उन्होंने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में चंदौली के काला चावल का जिक्र किया. साथ ही किसानों की लीक से हटकर की गई पहल की सराहना की. इससे चंदौली का काला चावल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. वहीं, सीएम योगी ने भी इसके लिए चंदौलीवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया है.

यह भी पढें :मुरादाबाद: पश्चिमी यूपी के खेतों में जल्द एंट्री करेगा काला चावल, कृषि शोध केंद्र में ट्रायल शुरू

किसानों को चार गुना हो रही है आय: प्रधानमंत्री ने मन की बात के दौरान वोकल फॉर लोकल की मुहिम का सटीक उदाहरण चंदौली के काला चावल को बताया. उन्होंने कहा कि किसानों ने इसे अपना उत्पाद बनाया है. जिले में लगभग एक हजार किसानों ने 500 हेक्टेयर में काला चावल की खेती की है. देश की नामी श्रीलाल महल कंपनी ने किसानों का उत्पाद खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी ने 20 टन चावल खरीदा है. किसानों को लागत की तुलना में लगभग चार गुना अधिक यानी 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान किया गया है. शेष स्टॉक की जल्द बिक्री की संभावना है.

कॉमर्शियल वेबसाइट पर बिक रहा काला चावल : चंदौली का काला चावल एक जनपद एक उत्पाद के रूप में भी शामिल किया गया है. इसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग का प्रयास किया जा रहा है. चंदौली काला चावल कृषक समिति और उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने काला चावल की ऑनलाइन बिक्री की योजना बनाई है. इसके लिए दुनिया की नामी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी पर पंजीकरण कराया गया है. वहीं ओडीओपी मार्ट पर भी यह उत्पाद उपलब्ध है. लोग घर बैठे इसे खरीद सकते हैं.

औषधीय गुणों से भरपूर है काला चावल : बता दें कि चंदौली के काला चावल में एंथ्रोसाइनिन पाया जाता है. इसकी वजह से इसका रंग काला है. राइस रिसर्च इंस्टीच्यूट समेत अन्य संस्थानों ने जांच में इसकी पुष्टि की है. साथ ही इसे औसधीय गुणों से भरपूर बताया है. इसमें विटामिन ई, कैल्शियम और मैग्नीशियमप्रचुर मात्रा में पाया जाता है. जो डायबिटीज, अल्जाइमर, हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर है.

फिलहाल मार्केटिंग की रफ्तार है धीमी: चंदौली आकांक्षात्मक जिले में चयनित है और कृषि इसके प्रमुख इंडिकेटर्स में शामिल है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयोग के तौर पर ब्लैक राइस की खेती शुरू की गई थी. धान की फसल के लिए अनुकूल चंदौली में ब्लैक राइस की खेती का प्रयोग काफी हद तक सफल रहा है.

किसानों ने गुणवत्तापूर्ण ब्लैक राइस का उत्पादन किया. धीरे धीरे इसकी मार्केटिंग भी रफ्तार पकड़ रही है. उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा ने बताया कि काला चावल की बिक्री के लिए आनलाइन प्लेटफार्म काफी कारगर साबित हो रहा है. इससे किसानों को उपज की अधिक कीमत मिलेगी. विभाग की ओर से काला चावल की ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर पूरा फोकस किया जा रहा है. किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 28, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.