चंदौली: धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 35 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
धीना थाना अंतर्गत कमालपुर-अमड़ा मार्ग पर शुक्रवार को मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप बाइक से टक्कर होने के बाद पलट गई. बाइक पर सवार 4 लोग और 35 मजदूर घायल हो गए. मौके पर भारी भीड़ जुट गई. जबकि घायल चीखने चिल्लाने लगे. मौके पर जूट स्थानीय लोगों ने मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया. जबकि कुछ को जिला अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें:आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर बदमाश फरार
सभी मजदूर कमालपुर से पिकअप में सवार होकर धान की रोपाई करने डैना गांव जा रहे थे. इस दौरान सिकठा गांव निवासी व्यक्ति बाइक से पत्नी और दो बच्चों को लेकर वापस लौट रहा था. बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई. हालांकि पिकअप चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया. इसी प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में सवार सभी मजदूर और बाइक सवार चार लोग घायल हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप