चन्दौली: पड़ाव इलाके के चौरहट गांव में उस वक्त हड़कंप की स्थिति देखने को मिली, जब लोगों के घर के बाहर एक विदेशी नोट पड़ी मिली. जब इसे नजदीक से देखा गया तो पता चला कि यह रियॉल है, जो यूएई की करेंसी है. इसके बाद देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई.
कौतूहल का विषय बनी इस नोट को देखकर लोगों ने आशंका जताई कि यह कोरोना फैलाने की साजिश है. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी गई. हैरत की बात यह है कोरोना के खौफ की वजह से इन कोरोना वारियर्स ने भी इस नोट को उठाने की जहमत नहीं उठाई. बाद में पुलिस के कहने पर ग्रामीणों ने विदेशी करेंसी को जला दिया.
चन्दौली: दिल्ली से पैदल पलायन कर रहे कामगार, पैरों में पड़े छाले
यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है, जहां अरब देश में नौकरी करने लोगों की संख्या बहुतायत है, लेकिन कोरोना का डर लोगों में कुछ इस कदर हावी है कि करेंसी को भी जला दे रहे हैं.