ETV Bharat / state

चंदौली: स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे 56 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना - deen dayal upadhyay junction

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए 56 लोगों से जुर्माना वसूला है. इसमें से अहमदाबाद एक्सप्रेस से 43 तो दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से 13 यात्री पकड़े गए.

यात्रियों से वसूला गया जुर्माना
यात्रियों से वसूला गया जुर्माना
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:45 AM IST

चंदौली: पूर्व-मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बिना टिकट या गैरकानूनी टिकट पर यात्रा करने वालों पर रेलवे के कर्मचारी सख्त हो गए हैं. बिना ओरिजिनल टिकट लेकर यात्रा करने वालों पर भी शामत आ गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सोमवार को डीडीयू जंक्शन पर कुल 56 यात्रियों को पकड़ा गया. इसमें से कुछ यात्रियों के पास टिकट ही नहीं था, तो कुछ ओरिजिनल पीआरएस की टिकट लेकर यात्रा नहीं कर रहे थे.

दरअसल, कोरोना काल के दौरान रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इन ट्रेनों में भी बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री लगातार पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये यात्री विभिन्न स्टेशनों पर प्रवेश कैसे करते हैं.

सोमवार को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही 09084 अहमदाबाद एक्सप्रेस में 43 यात्री पकड़े गए. इनमें से कुछ यात्रियों के पास टिकट था और कुछ यात्री बिना टिकट ही यात्रा कर रहे थे. ऐसे यात्रियों पर रेलवे ने कुल 27 हजार का जुर्माना लगाया है.

वहीं दूसरी तरफ 02792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 13 यात्री पकड़े गए. इनके पास ओरिजिनल टिकट नहीं था. यह यात्री रेलवे के आरक्षण काउंटर से तत्काल का टिकट लेकर फोटो स्टेट टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे. ऐसे यात्रियों पर 5862 का जुर्माना किया गया. इस दौरान टीटीई और आरपीएफ के जवान स्टेशन पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

चंदौली: पूर्व-मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बिना टिकट या गैरकानूनी टिकट पर यात्रा करने वालों पर रेलवे के कर्मचारी सख्त हो गए हैं. बिना ओरिजिनल टिकट लेकर यात्रा करने वालों पर भी शामत आ गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सोमवार को डीडीयू जंक्शन पर कुल 56 यात्रियों को पकड़ा गया. इसमें से कुछ यात्रियों के पास टिकट ही नहीं था, तो कुछ ओरिजिनल पीआरएस की टिकट लेकर यात्रा नहीं कर रहे थे.

दरअसल, कोरोना काल के दौरान रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इन ट्रेनों में भी बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री लगातार पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये यात्री विभिन्न स्टेशनों पर प्रवेश कैसे करते हैं.

सोमवार को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही 09084 अहमदाबाद एक्सप्रेस में 43 यात्री पकड़े गए. इनमें से कुछ यात्रियों के पास टिकट था और कुछ यात्री बिना टिकट ही यात्रा कर रहे थे. ऐसे यात्रियों पर रेलवे ने कुल 27 हजार का जुर्माना लगाया है.

वहीं दूसरी तरफ 02792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 13 यात्री पकड़े गए. इनके पास ओरिजिनल टिकट नहीं था. यह यात्री रेलवे के आरक्षण काउंटर से तत्काल का टिकट लेकर फोटो स्टेट टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे. ऐसे यात्रियों पर 5862 का जुर्माना किया गया. इस दौरान टीटीई और आरपीएफ के जवान स्टेशन पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.