ETV Bharat / state

अब जनरल कोच के यात्रियों को सीट पर 15 रुपये में खाना और फ्री में पानी - railway latest news

लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिहाज से रेलवे ने जन आहार के सहयोग से नई मुहिम चलाई है. जनरल कोच में सफर कर रहे यात्रियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर वाणिज्य विभाग खाना और निशुल्क पानी पहुंचाएगा.

यात्रियों को मिलेगा सस्ता खाना और मुफ्त पानी
यात्रियों को मिलेगा सस्ता खाना और मुफ्त पानी
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:37 PM IST

जनरल कोच के यात्रियों को मिलेगा सस्ता खाना और मुफ्त पानी

चंदौली: गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. इसके बावजूद एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यात्री भरे रहते हैं. ऐसे में यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए हो रहा है. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्री बोतल लेकर प्लेटफार्म पर उतरते हैं. ठंडा पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं. पानी और खाना लेकर जनरल कोच में सवार होने में हादसे का भय रहता है. इसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को सीट पर खाना और पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिहाज से रेलवे ने जन आहार के सहयोग से नई मुहिम चलाई है. जिससे ट्रेनों के जनरल कोच में सफर कर रहे यात्रियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खाना और पानी के लिए ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्रियों के सीट पर ही वाणिज्य विभाग खाना और निशुल्क पानी पहुंचाएगा. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन की देखरेख व आरपीएफ के सहयोग से शनिवार को अभियान की शुरुआत की गई.


रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 15 रुपये में जनता भोजन सीट पर उपलब्ध कराएंगे. यात्रियों को निशुल्क ठंडा पानी भी देंगे. इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जनरल कोच के यात्रियों को खाना पानी सीट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की निगरानी के लिए मंडल स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वे आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे.

इस दौरान जनरल कोच में यात्रियों को खाना पानी सीट पर उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारी ट्रेनों में सफाई पर भी नजर रखेंगे. शनिवार को ब्रह्मपुत्र मेल, हिमगिरी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिकंदराबाद, कोटा पटना एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में खाना और पानी वितरण करने के साथ ही सफाई कराई गई. वहीं यात्रियों ने भी रेलवे की इस मुहिम को धन्यवाद दिया है.

डीडीयू जंक्शन पर तैनात सीएसजी एनके मिश्रा ने बताया कि लंबी दूरी के लिए ट्रेनों में जरनल कोच के यात्रियों की सुविधा के लिहाज से इनके पास तक सारी सुविधाओ को उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि उन्हें ट्रेन सेनीचे न उतरना पड़े.इसी क्रम में जनता मील भोजन मात्र 15 रुपये में इनकी सीट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा पानी का पैकेट मुफ्त में दिया जा रहा है. साथ ही सफाई के लिए भी टीमों को लगाया गया है. ताकि रेल यात्रा सुगम हो सकें.

यह भी पढे़ं: फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर एक महिला ने चोरी के आरोप में महिलाओं को जमकर पीटा, देखें VIDEO

जनरल कोच के यात्रियों को मिलेगा सस्ता खाना और मुफ्त पानी

चंदौली: गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. इसके बावजूद एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यात्री भरे रहते हैं. ऐसे में यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए हो रहा है. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्री बोतल लेकर प्लेटफार्म पर उतरते हैं. ठंडा पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं. पानी और खाना लेकर जनरल कोच में सवार होने में हादसे का भय रहता है. इसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को सीट पर खाना और पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिहाज से रेलवे ने जन आहार के सहयोग से नई मुहिम चलाई है. जिससे ट्रेनों के जनरल कोच में सफर कर रहे यात्रियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खाना और पानी के लिए ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्रियों के सीट पर ही वाणिज्य विभाग खाना और निशुल्क पानी पहुंचाएगा. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन की देखरेख व आरपीएफ के सहयोग से शनिवार को अभियान की शुरुआत की गई.


रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 15 रुपये में जनता भोजन सीट पर उपलब्ध कराएंगे. यात्रियों को निशुल्क ठंडा पानी भी देंगे. इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जनरल कोच के यात्रियों को खाना पानी सीट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की निगरानी के लिए मंडल स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वे आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे.

इस दौरान जनरल कोच में यात्रियों को खाना पानी सीट पर उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारी ट्रेनों में सफाई पर भी नजर रखेंगे. शनिवार को ब्रह्मपुत्र मेल, हिमगिरी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिकंदराबाद, कोटा पटना एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में खाना और पानी वितरण करने के साथ ही सफाई कराई गई. वहीं यात्रियों ने भी रेलवे की इस मुहिम को धन्यवाद दिया है.

डीडीयू जंक्शन पर तैनात सीएसजी एनके मिश्रा ने बताया कि लंबी दूरी के लिए ट्रेनों में जरनल कोच के यात्रियों की सुविधा के लिहाज से इनके पास तक सारी सुविधाओ को उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि उन्हें ट्रेन सेनीचे न उतरना पड़े.इसी क्रम में जनता मील भोजन मात्र 15 रुपये में इनकी सीट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा पानी का पैकेट मुफ्त में दिया जा रहा है. साथ ही सफाई के लिए भी टीमों को लगाया गया है. ताकि रेल यात्रा सुगम हो सकें.

यह भी पढे़ं: फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर एक महिला ने चोरी के आरोप में महिलाओं को जमकर पीटा, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.