चंदौली: पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों द्वारा किये गए आत्मघाती हमले के बाद से भारत के लोगों मे काफी गुस्सा है. मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना कीओर से की गई कार्रवाई में 250 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर के बाद से भारत के हर कोने में खुशी की लहर है.
इसी क्रम में मंगलवार की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के युवाओं ने नगर स्थित सुभाष पार्क में पाकिस्तान के नाम पर बना केक काटा और उसके बाद केक कुत्ते को खिला दिया. युवाओं ने कहा किभले पाकिस्तान अपने आप को शेर समझ ले, लेकिन उसकी स्थिति कुत्ते से भी गई गुजरी है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था. अब जब भारत ने पाकिस्तानी इलाके में हवाई हमले कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है तो इसकी खुशी हर जगह नजर आ रही है. चंदौली के युवाओं ने भी अनोखे तरीके से पाकिस्तान का विरोध कर अपनी खुशी जतायी. युवाओं का कहना था कि भारत ने एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले का बदला ले लिया है. अब पाकिस्तान फिर कोई हिमाकत करने से पहले सौ बार जरुर सोचेगा.