ETV Bharat / state

चंदौली जिला अस्पताल में शनिवार से शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट - चंदौली का समाचार

चंदौली के जिला अस्पताल में 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट शनिवार से शुरू हो सकता है. इसके लिए आज मशीनें जिले में पहुंच जाएंगी. जिसको लेकर अस्पताल परिसर में पहले से ही प्लेटफार्म बना दिया गया है.

चंदौली के जिला अस्पताल में शनिवार से शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट
चंदौली के जिला अस्पताल में शनिवार से शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 14, 2021, 6:54 PM IST

चंदौलीः जिले के लोगों को ऑक्सीजन के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जिला अस्पताल में 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए आज मशीनें जिले में पहुंच जाएंगी. जिसको लेकर अस्पताल परिसर में सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गई हैं. जिले के सरकारी अस्पताल में लगने वाला ये पहला ऑक्सीजन प्लांट होगा.

शनिवार से शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट

अब जनपद के जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी. 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट क लिए आज मशीनें जिले में पहुंच जाएंगी. इससे पूर्व चकिया संयुक्त चिकित्सालय में प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन मामला अधर में लटक गया. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में प्राणवायु की इतनी किल्लत हुई थी कि आये दिन ऑक्सीजन न होने की खबर मीडिया में सुर्खियों में थी. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे थे. इसके बाद मंडलायुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल ने इसके लिए पहल की और सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत इसके लिए धनराशि मुहैया कराई गई.

इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे

अब जिला अस्पताल में 1 मिनट में 500 लीटर प्राणवायु का उत्पादन करने वाली मशीन लगाई जाएगी. जिससे स्वास्थ्य विभाग खासा उत्साहित है. बताया जा रहा है कि इस सिस्टम से 50 बेड पर पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. विभाग के अनुसार आज मशीन पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद इंजीनियर और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इंस्टॉलेशन का काम शुरू करेगी. इस संबंध में डीएम संजीव सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त की पहल पर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत हो रही है. आज मशीन अस्पताल में पहुंचने की उम्मीद है. शनिवार तक प्लांट शुरू हो सकता है.

चंदौलीः जिले के लोगों को ऑक्सीजन के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जिला अस्पताल में 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए आज मशीनें जिले में पहुंच जाएंगी. जिसको लेकर अस्पताल परिसर में सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गई हैं. जिले के सरकारी अस्पताल में लगने वाला ये पहला ऑक्सीजन प्लांट होगा.

शनिवार से शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट

अब जनपद के जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी. 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट क लिए आज मशीनें जिले में पहुंच जाएंगी. इससे पूर्व चकिया संयुक्त चिकित्सालय में प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन मामला अधर में लटक गया. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में प्राणवायु की इतनी किल्लत हुई थी कि आये दिन ऑक्सीजन न होने की खबर मीडिया में सुर्खियों में थी. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे थे. इसके बाद मंडलायुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल ने इसके लिए पहल की और सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत इसके लिए धनराशि मुहैया कराई गई.

इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे

अब जिला अस्पताल में 1 मिनट में 500 लीटर प्राणवायु का उत्पादन करने वाली मशीन लगाई जाएगी. जिससे स्वास्थ्य विभाग खासा उत्साहित है. बताया जा रहा है कि इस सिस्टम से 50 बेड पर पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. विभाग के अनुसार आज मशीन पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद इंजीनियर और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इंस्टॉलेशन का काम शुरू करेगी. इस संबंध में डीएम संजीव सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त की पहल पर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत हो रही है. आज मशीन अस्पताल में पहुंचने की उम्मीद है. शनिवार तक प्लांट शुरू हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.