चंदौली : सोमवार का दिन जिले में अधिकारियों की विदाई का दिन रहा. उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद सहित सकलडीहा तहसील के वरिष्ठ सहायक इकरामुद्दीन और चकिया तहसील के वरिष्ठ सहायक श्यामजीत को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई. तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के सबसे शीर्षस्थ अधिकारी सीएमओ डॉ आरके मिश्रा और जिला संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस डॉ उषा यादव को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई.
जिलाधिकारी ने सभी को दी उज्ज्वल भविष्य की कामना
इस दौरान डीएम संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए तीनों कर्मियों को माला पहनाकर विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कलक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद ने 39 साल से ज्यादा समय तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी है. यह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. निश्चित ही उनके मार्गदर्शन में अन्य कर्मचारियों को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, इससे सभी को गुजरना है.
![विदाई समारोह का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-02-vidai-image-up10097_01022021201602_0102f_1612190762_904.jpg)
एडीएम अतुल कुमार ने कहा कि इस जिले में एक लम्बे समय तक कार्यों को बेहतर ढंग से निर्वहन करने वाले कर्मचारियों की कमी खलेगी. इस दौरान एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी, सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर अहमद मौजूद रहे.
सीएमओ और सीएमएस को दी गई विदाई
सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से भी विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीएमओ डॉ आरके मिश्रा और सीएमएस चकिया जिला चिकित्सालय को सेवानिवृत्त होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने विदाई दी. इस दौरान एडीशनल सीएमओ डॉ डीके सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए सीएमओ डॉ आरके मिश्रा सरकार की ओर से संचालित की जा रही स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को गरीब लाभार्थियों तक पहुंचाने को लेकर हमेशा गंभीर रहते थे. कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने धैर्य के साथ टीम को लेकर चलने का काम किया. साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे टीकाकरण को लेकर मार्गदर्शन मिलते रहे हैं. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनपी चौधरी, एसीएमओ डॉ आरबी शरण, विद्युत प्रकाश, प्रमोद कुमार पांडेय, धनन्जय कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.