चन्दौली: अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धानापुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने लाखों रुपये के कीमती गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. दरसअल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, होली और मादक पदार्थों की तस्करी को देखते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत धानापुर पुलिस ने चन्दौली क्राइम ब्रांच की निशानदेही पर ओदरा, गारोपुर स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान के पास के घर से करीब 30 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.
आरोपी पर मुकदमा दर्ज
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी का नाम निखिल सिंह है. पकड़ा गया अभियुक्त धानापुर क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब सवा लाख रूपया है. पकड़े गए आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फरार युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़े: चन्दौली: पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी घायल, बाल-बाल बचे चकिया इंस्पेक्टर