चंदौली : जिले में पिछले 4 दिनों में कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, मंगलवार को 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही एक की मौत भी हो गई है. जिले में कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 69 हो चुकी है.
मंगलवार को प्राप्त परिणाम में 23 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है. इनमें से 8 महिला और 15 पुरूष हैं. यह सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से एक स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, एक चार्टर एकाउंटेंट, एक आईटीआई कॉलेज के प्रोफेसर, 3 किसान, 2 गृहणी, एक लेबर, एक मैनेजर के साथ चार छात्र शामिल हैं.
इन जगहों के रहने वाले हैं कोरोना संक्रमित
कोरोना से संक्रमित लोग इन जगहों के रहने वाले हैं. चंदौली के चहनिया ब्लॉक के 3, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 2 और नगरी क्षेत्र से एक, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 5 और नगरी क्षेत्र से एक, नियामताबाद ब्लॉक के 4, डीडीयू नगर के 5, सकलडीहा ब्लॉक के एक और शहाबगंज ब्लॉक का एक है. इनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जनपद में कोविड जांच के बाद कुल 1,428 नमूने संग्रहित किए गए. वहीं, आज 7 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. जनपद चंदौली में कोविड के कुल 5,181 केस और इनमें एक्टिव केसों की संख्या 2,22 है. वहीं 4,890 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब तक कुल 69 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें-राजधानी में मच्छरों का कहर, अधिकारी बोले कराई जा रही फॉगिंग