ETV Bharat / state

पिकअप-ऑटो की टक्कर में एक की मौत, कई घायल - सड़क हादसा चंदौली

चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पिकअप और टेंपो की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई अन्य के घायल हो गए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पिकअप-ऑटो की टक्कर में एक की मौत
पिकअप-ऑटो की टक्कर में एक की मौत
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:55 AM IST

चंदौली: जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के फत्ते -प्रतापपुर में पिकअप और टेंपो की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है. मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई. जिसके परिजनों को सूचित किए जाने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

दरअसल, पूरा मामला बीती रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. जब चन्दौली-शहाबगंज मार्ग पर मिर्च लदी पिकअप और ऑटो की टक्कर हो गई. इस जोरदार टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. जबकि पिकअप भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो मौके पर गंभीर रूप से घायल राकेश के अलावा मौके पर कोई नहीं मिला. जिसे लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात ऑटो-पिकअप के टक्कर की सूचना मिली है. जिसमें कई लोग के घायल होने की बात बताई गई. राहत एवं बचाव के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले आई, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है. अन्य लोग मौके से गायब हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली सड़क हादसा : बारात लेकर जा रही कार ट्रक से टकराई, दूल्हे की बुआ ने दम तोड़ा


गौरतलब है दो दिनों पूर्व भी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें स्कार्पियो ट्रक की भिड़ंत हो गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए थे. जो कि बारात लेकर वाराणसी से सासाराम जा रहे थे.

चंदौली: जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के फत्ते -प्रतापपुर में पिकअप और टेंपो की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है. मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई. जिसके परिजनों को सूचित किए जाने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

दरअसल, पूरा मामला बीती रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. जब चन्दौली-शहाबगंज मार्ग पर मिर्च लदी पिकअप और ऑटो की टक्कर हो गई. इस जोरदार टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. जबकि पिकअप भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो मौके पर गंभीर रूप से घायल राकेश के अलावा मौके पर कोई नहीं मिला. जिसे लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात ऑटो-पिकअप के टक्कर की सूचना मिली है. जिसमें कई लोग के घायल होने की बात बताई गई. राहत एवं बचाव के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले आई, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है. अन्य लोग मौके से गायब हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली सड़क हादसा : बारात लेकर जा रही कार ट्रक से टकराई, दूल्हे की बुआ ने दम तोड़ा


गौरतलब है दो दिनों पूर्व भी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें स्कार्पियो ट्रक की भिड़ंत हो गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए थे. जो कि बारात लेकर वाराणसी से सासाराम जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.