ETV Bharat / state

चंदौली कांड पर बोले सपा विधायक, पुलिस प्रताड़ना से हुई गुड़िया की मौत

चंदौली थाना क्षेत्र के मनराजपुर में कथित पुलिसिया तांडव में गुड़िया की मौत हो गयी. जबकि पोस्टमार्टम में भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

etv bharat
पुलिस प्रताड़ना से हुई गुड़िया की मौत
author img

By

Published : May 4, 2022, 8:14 PM IST

चंदौलीः जिले के सैदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में पुलिसिया तांडव में गुड़िया की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी. जिसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया. पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसपी से मिला और अपनी मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही इसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की बात कही. मांगे पूरी न होने पर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का काम करेंगे.

वहीं विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि ये एक जघन्य अपराध हुआ है. पुलिस ने लड़की की हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस के प्रताड़ना से ही कन्हैया के बेटी की मौत हुई है. उनका पूरा परिवार दहशत में है. उसकी एकमुश्त गवाह जिला अस्पताल में भर्ती है. इसके जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो. दोषी पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. इसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करायी जाए. ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया गया है. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विचार करते हुए 9 मई को पीड़ित परिवार से मिलने का आश्वासन दिया है.

पुलिस प्रताड़ना से हुई गुड़िया की मौत

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, भाजपा राज में अपराधी और पुलिस दोनों के हौसले बुलंद

इस दौरान पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच की जाये और इसमें जो भी दोषी है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. इन्ही मांगों को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल मिला है. हम लोगों ने मांग किया है कि इस घटना के संबंध में 304 की जगह 302 का मुकदमा पंजीकृत किया जाये और इसकी जांच करायी जाए. जो कोई भी इसमें दोषी है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त तत्काल कार्रवाई की जाये. इसके बाद पार्टी का जो निर्णय होगा. उसके लिए आगे का कदम उठाया जायेगा. इस मामले की जांच सीबीआई हो, ताकि घटना की सच्चाई बाहर आ सके है.

चंदौलीः जिले के सैदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में पुलिसिया तांडव में गुड़िया की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी. जिसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया. पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसपी से मिला और अपनी मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही इसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की बात कही. मांगे पूरी न होने पर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का काम करेंगे.

वहीं विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि ये एक जघन्य अपराध हुआ है. पुलिस ने लड़की की हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस के प्रताड़ना से ही कन्हैया के बेटी की मौत हुई है. उनका पूरा परिवार दहशत में है. उसकी एकमुश्त गवाह जिला अस्पताल में भर्ती है. इसके जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो. दोषी पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. इसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करायी जाए. ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया गया है. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विचार करते हुए 9 मई को पीड़ित परिवार से मिलने का आश्वासन दिया है.

पुलिस प्रताड़ना से हुई गुड़िया की मौत

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, भाजपा राज में अपराधी और पुलिस दोनों के हौसले बुलंद

इस दौरान पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच की जाये और इसमें जो भी दोषी है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. इन्ही मांगों को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल मिला है. हम लोगों ने मांग किया है कि इस घटना के संबंध में 304 की जगह 302 का मुकदमा पंजीकृत किया जाये और इसकी जांच करायी जाए. जो कोई भी इसमें दोषी है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त तत्काल कार्रवाई की जाये. इसके बाद पार्टी का जो निर्णय होगा. उसके लिए आगे का कदम उठाया जायेगा. इस मामले की जांच सीबीआई हो, ताकि घटना की सच्चाई बाहर आ सके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.