ETV Bharat / state

सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह हार मानने को नहीं है तैयार, कोर्ट में दाखिल की याचिका - बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह

बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने सदर नगर पंचायत चुनाव में हार को नहीं माना है. इस मामले में उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है.

सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 11:10 PM IST

चंदौली: जिले में सदर नगर पंचायत का चुनाव भले ही खत्म हो गया हो और सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपना कामकाज संभाल लिया हो. लेकिन चुनाव में उनके विरोधी रहे बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने अभी तक अपनी चुनावी हार नहीं मानी है. इस पूरे मामले को अदालत में लड़कर जीतना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि पूरे मामले को न्यायालय में दाखिल कर दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट की इस पर क्या टिप्पणी होती है.

ओमप्रकाश सिंह हार मानने को नहीं है तैयार
ओमप्रकाश सिंह हार मानने को नहीं है तैयार

दरअसल चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी हार के कारणों को खोजती रही. भाजपा के कुछ नेताओं को यह लगने लगा है कि गुड्डू यादव ने उनसे अधिक तैयारी की और अपने पसंद के वोटों को नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल करवा लिया है. जिसके चलते वह नजदीकी अंतर से चुनाव जीत गए हैं. अगर उनके द्वारा ग्राम पंचायतों के वोट नगर पंचायत में शामिल नहीं कराए गए होते, तो वह चुनाव नहीं जीत सकते थे. इसके अलावा चेयरमैन सुनील यादव के परिजनों के द्वारा नगर पंचायत के पुराने कार्यकाल का हवाला देते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया गया है.

सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
बीजेपी प्रत्यासी रहे ओमप्रकाश सिंह ने निकाय चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए हैं. आरोप लगाया कि मतदान व मतगणना में खूब धांधली की गई. आरोप लगाया कि उन्हें 446 ऐसे मतदाताओं की जानकारी मिली है, जिन्होंने अलग- अलग बूथों पर जाकर दो बार मतदान किया. इसके अलावा मतगणना की प्रक्रिया भी पारदर्शी नहीं थी. इसकी वजह से उन्हें चंद वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. उन्होंने अदालत से न्याय की गुहार लगाई है.
सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
ओमप्रकाश सिंह भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे. तीन सौ से अधिक वोटों से उनकी पराजय हुई. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे सुनील यादव ने उन्हें हरा दिया. ओमप्रकाश सिंह ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. वहीं निर्वाचित चेयरमैन के खिलाफ याचिका दाखिल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं के साथ एक्सईएन दफ्तर पहुंचे सपा पूर्व विधायक, कोतवाल से हुई तीखी नोकझोंक, देखें VIDEO

चंदौली: जिले में सदर नगर पंचायत का चुनाव भले ही खत्म हो गया हो और सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपना कामकाज संभाल लिया हो. लेकिन चुनाव में उनके विरोधी रहे बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने अभी तक अपनी चुनावी हार नहीं मानी है. इस पूरे मामले को अदालत में लड़कर जीतना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि पूरे मामले को न्यायालय में दाखिल कर दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट की इस पर क्या टिप्पणी होती है.

ओमप्रकाश सिंह हार मानने को नहीं है तैयार
ओमप्रकाश सिंह हार मानने को नहीं है तैयार

दरअसल चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी हार के कारणों को खोजती रही. भाजपा के कुछ नेताओं को यह लगने लगा है कि गुड्डू यादव ने उनसे अधिक तैयारी की और अपने पसंद के वोटों को नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल करवा लिया है. जिसके चलते वह नजदीकी अंतर से चुनाव जीत गए हैं. अगर उनके द्वारा ग्राम पंचायतों के वोट नगर पंचायत में शामिल नहीं कराए गए होते, तो वह चुनाव नहीं जीत सकते थे. इसके अलावा चेयरमैन सुनील यादव के परिजनों के द्वारा नगर पंचायत के पुराने कार्यकाल का हवाला देते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया गया है.

सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
बीजेपी प्रत्यासी रहे ओमप्रकाश सिंह ने निकाय चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए हैं. आरोप लगाया कि मतदान व मतगणना में खूब धांधली की गई. आरोप लगाया कि उन्हें 446 ऐसे मतदाताओं की जानकारी मिली है, जिन्होंने अलग- अलग बूथों पर जाकर दो बार मतदान किया. इसके अलावा मतगणना की प्रक्रिया भी पारदर्शी नहीं थी. इसकी वजह से उन्हें चंद वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. उन्होंने अदालत से न्याय की गुहार लगाई है.
सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
सदर नगर पंचायत प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह
ओमप्रकाश सिंह भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे. तीन सौ से अधिक वोटों से उनकी पराजय हुई. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे सुनील यादव ने उन्हें हरा दिया. ओमप्रकाश सिंह ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. वहीं निर्वाचित चेयरमैन के खिलाफ याचिका दाखिल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं के साथ एक्सईएन दफ्तर पहुंचे सपा पूर्व विधायक, कोतवाल से हुई तीखी नोकझोंक, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.