चंदौली: जिले में सदर नगर पंचायत का चुनाव भले ही खत्म हो गया हो और सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपना कामकाज संभाल लिया हो. लेकिन चुनाव में उनके विरोधी रहे बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने अभी तक अपनी चुनावी हार नहीं मानी है. इस पूरे मामले को अदालत में लड़कर जीतना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि पूरे मामले को न्यायालय में दाखिल कर दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट की इस पर क्या टिप्पणी होती है.
दरअसल चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी हार के कारणों को खोजती रही. भाजपा के कुछ नेताओं को यह लगने लगा है कि गुड्डू यादव ने उनसे अधिक तैयारी की और अपने पसंद के वोटों को नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल करवा लिया है. जिसके चलते वह नजदीकी अंतर से चुनाव जीत गए हैं. अगर उनके द्वारा ग्राम पंचायतों के वोट नगर पंचायत में शामिल नहीं कराए गए होते, तो वह चुनाव नहीं जीत सकते थे. इसके अलावा चेयरमैन सुनील यादव के परिजनों के द्वारा नगर पंचायत के पुराने कार्यकाल का हवाला देते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया गया है.