ETV Bharat / state

पुलिस का खुलासा, मां से संबंधों के चलते भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या

चंदौली पुलिस ने बताया कि मां से संबंधों के चलते भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने में उसके जीजा ने उसका सहयोग किया.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 10:10 PM IST

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा नई बस्ती में मचान पर सोए गुड्डू चौहान की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार मां से संबंधों के चलते भतीजे ने ही अपने चाचा गुड्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें उसके जीजा ने सहयोग किया. मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम ने आलुमिल-जफरपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गत 21 जुलाई को गुड्डू चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया कि गुड्डू चौहान का अपनी भाभी यानी हत्यारोपी राजेश की मां से संबंध था. परिवार के लोगों को पता चला तो सभी ने गुड्डू को काफी समझाया कि इससे परिवार की बदनामी होगी.

राजेश ने भी अपने चाचा को कई दफा समझाया लेकिन गुड्डू जब भी शराब पीता तो राजेश की मां को लेकर अनाप-शनाप कहना शुरू कर देता. इससे राजेश और उसके परिवार की काफी बदनामी हो रही थी. परेशान राजेश ने यह बात अपने जीजा जोगेंद्र को बताई. इस पर जागेंद्र ने ही गुड्डू को रास्ते से हटाने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ेः मचान पर मिला अधेड़ का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका

इस बीच धार्मिकस्थल गुप्ता धाम जाने पर दोनों ने अवैध असलहा खरीदा और मौके का इंतजार करने लगे. 20 जुलाई की रात मिस्त्री का काम खत्म करने के बाद जोगेंद्र भी ससुराल में ही रुक गया. उधर, गुड्डू ने अपने साथी मुन्ना मिस्त्री के साथ शराब पी और किसी बात पर अपने घरवालों से झगड़ा करने के बाद गाली-गलौज करता हुआ मचान पर सोने चला गया.

राजेश ने यह बात अपने जीजा जोगेंद्र को बताई. इसके बाद जोगेंद्र के कहने पर घर में रखा असलहा ले आया और दोनों ने मचान पर सो रहे गुड्डू के सिर में गोली मार दी. इसके बाद वे आराम से घर आ गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुबह शौच करने के बहाने राजेश और जोगेंद्र घर के बाहर आए. यहां से जोगेंद्र अपने गांव चला गया जबकि राजेश ने गोधना स्थित कांशीराम आवास के पीछे खेत में स्थित कुएं में असलहा फेंक दिया. वहीं, हत्या की घटना से सनसनी फैल गई. चूंकि घटना में परिवार के लोग ही शामिल थे, ऐसे में पुलिस को भी घटना का खुलासा करने में समय लग गया.

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा नई बस्ती में मचान पर सोए गुड्डू चौहान की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार मां से संबंधों के चलते भतीजे ने ही अपने चाचा गुड्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें उसके जीजा ने सहयोग किया. मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम ने आलुमिल-जफरपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गत 21 जुलाई को गुड्डू चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया कि गुड्डू चौहान का अपनी भाभी यानी हत्यारोपी राजेश की मां से संबंध था. परिवार के लोगों को पता चला तो सभी ने गुड्डू को काफी समझाया कि इससे परिवार की बदनामी होगी.

राजेश ने भी अपने चाचा को कई दफा समझाया लेकिन गुड्डू जब भी शराब पीता तो राजेश की मां को लेकर अनाप-शनाप कहना शुरू कर देता. इससे राजेश और उसके परिवार की काफी बदनामी हो रही थी. परेशान राजेश ने यह बात अपने जीजा जोगेंद्र को बताई. इस पर जागेंद्र ने ही गुड्डू को रास्ते से हटाने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ेः मचान पर मिला अधेड़ का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका

इस बीच धार्मिकस्थल गुप्ता धाम जाने पर दोनों ने अवैध असलहा खरीदा और मौके का इंतजार करने लगे. 20 जुलाई की रात मिस्त्री का काम खत्म करने के बाद जोगेंद्र भी ससुराल में ही रुक गया. उधर, गुड्डू ने अपने साथी मुन्ना मिस्त्री के साथ शराब पी और किसी बात पर अपने घरवालों से झगड़ा करने के बाद गाली-गलौज करता हुआ मचान पर सोने चला गया.

राजेश ने यह बात अपने जीजा जोगेंद्र को बताई. इसके बाद जोगेंद्र के कहने पर घर में रखा असलहा ले आया और दोनों ने मचान पर सो रहे गुड्डू के सिर में गोली मार दी. इसके बाद वे आराम से घर आ गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुबह शौच करने के बहाने राजेश और जोगेंद्र घर के बाहर आए. यहां से जोगेंद्र अपने गांव चला गया जबकि राजेश ने गोधना स्थित कांशीराम आवास के पीछे खेत में स्थित कुएं में असलहा फेंक दिया. वहीं, हत्या की घटना से सनसनी फैल गई. चूंकि घटना में परिवार के लोग ही शामिल थे, ऐसे में पुलिस को भी घटना का खुलासा करने में समय लग गया.

Last Updated : Nov 10, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.