ETV Bharat / state

नगर पंचायत चन्दौली का होगा विस्तार, बनेगा नगर पालिका

नगर पालिका के लिए चन्दौली नगर पंचायत समिति को सकलडीहा ब्लॉक के 11 गांव जबकि सदर ब्लॉक के 26 गांवों में जोड़ा जाएगा. फिलहाल जिला प्रशासन से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है.

etv bharat
नगर पचांयत चंदौली होगा विस्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 2:14 AM IST

चन्दौली: नगर पंचायत चन्दौली को नगर पालिका और धानापुर को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. नगर पालिका के लिए चन्दौली नगर पंचायत समिति को सकलडीहा ब्लॉक के 11 गांव, जबकि सदर ब्लॉक के 26 गांवों में जोड़ा जाएगा. फिलहाल जिला प्रशासन से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है और जल्द ही शासन से परमिशन मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा.

नगर पंचायत चन्दौली का होगा विस्तार.
मेनका गांधी ने चन्दौली का किया था दौरा
नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग पिछले काफी दिनों से चली आ रही है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने चन्दौली दौरे के दौरान इसे नगर पालिका बनाए जाने पर जोर दिया था. इसके बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे और क्षेत्रीय विधायक मुगलसराय साधना सिंह ने भी नगर पंचायत चन्दौली को नगर पालिका बनाए जाने की मांग की थी.
नगरपालिका के लिए 1लाख 1 हजार से 1 लाख 10 हजार तक की आबादी होनी चाहिए. वहीं कम से कम 25 वार्ड होने चाहिए. धानापुर ग्राम पंचायत भी अपने आप में बड़ी ग्राम पंचायत है. इस ग्राम पंचायत की 20 हजार से ज्यादा आबादी है. यहां थाना, बड़ा कस्बा, ब्लॉक, पीजी कॉलेज आदि मौजूद हैं.

प्रस्तावित चन्दौली नगर पालिका में सकलडीहा ब्लॉक के 11 गांव बर्थरा खुर्द, फगुइयां, खगवल, बसारिकपुर, बसतपुरा, दानुपुर, मधुबन, गोकुलपुर, अमड़ा, कोड़रिया, दौरिकोट शामिल होंगे. जबकि सदर ब्लॉक के नगर पंचायत समेत 26 गांव फुटिया, छितों, मझवार खास, नवहीं, पड़या, धुरिकोट, हिनौता उर्फ जगदीश सराय, नरसिंहपुर, खुर्द, माधोपुर, बिछियां खुर्द, बिछिया कला, केशवपुर, जसुरी, नेगुरा, मसौनी, चकिया, बासुपुर, पुरवां, जसौली, गोबरहा, किसुनदासपुर, बाघो, सिरसी, हिनौती, बिसौरी शामिल होंगे. ताकि शहरीकरण वाले इस क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास हो सके.

चन्दौली: नगर पंचायत चन्दौली को नगर पालिका और धानापुर को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. नगर पालिका के लिए चन्दौली नगर पंचायत समिति को सकलडीहा ब्लॉक के 11 गांव, जबकि सदर ब्लॉक के 26 गांवों में जोड़ा जाएगा. फिलहाल जिला प्रशासन से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है और जल्द ही शासन से परमिशन मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा.

नगर पंचायत चन्दौली का होगा विस्तार.
मेनका गांधी ने चन्दौली का किया था दौरा
नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग पिछले काफी दिनों से चली आ रही है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने चन्दौली दौरे के दौरान इसे नगर पालिका बनाए जाने पर जोर दिया था. इसके बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे और क्षेत्रीय विधायक मुगलसराय साधना सिंह ने भी नगर पंचायत चन्दौली को नगर पालिका बनाए जाने की मांग की थी.
नगरपालिका के लिए 1लाख 1 हजार से 1 लाख 10 हजार तक की आबादी होनी चाहिए. वहीं कम से कम 25 वार्ड होने चाहिए. धानापुर ग्राम पंचायत भी अपने आप में बड़ी ग्राम पंचायत है. इस ग्राम पंचायत की 20 हजार से ज्यादा आबादी है. यहां थाना, बड़ा कस्बा, ब्लॉक, पीजी कॉलेज आदि मौजूद हैं.

प्रस्तावित चन्दौली नगर पालिका में सकलडीहा ब्लॉक के 11 गांव बर्थरा खुर्द, फगुइयां, खगवल, बसारिकपुर, बसतपुरा, दानुपुर, मधुबन, गोकुलपुर, अमड़ा, कोड़रिया, दौरिकोट शामिल होंगे. जबकि सदर ब्लॉक के नगर पंचायत समेत 26 गांव फुटिया, छितों, मझवार खास, नवहीं, पड़या, धुरिकोट, हिनौता उर्फ जगदीश सराय, नरसिंहपुर, खुर्द, माधोपुर, बिछियां खुर्द, बिछिया कला, केशवपुर, जसुरी, नेगुरा, मसौनी, चकिया, बासुपुर, पुरवां, जसौली, गोबरहा, किसुनदासपुर, बाघो, सिरसी, हिनौती, बिसौरी शामिल होंगे. ताकि शहरीकरण वाले इस क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास हो सके.

Intro:चन्दौली - नगर पंचायत चंदौली को नगर पालिका और धानापुर को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है नगरपालिका के लिए चंदौली नगर पंचायत समिति सकलडीहा ब्लाक के 11 गांव जबकि सदर ब्लाक के 26 गांवों को जोड़ा जाएगा फिलहाल जिला प्रशासन से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है और जल्द ही शासन से परमिशन मिलने की उम्मीद है जिसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा


Body:10 साल लगे पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग पिछले काफी दिनों से चली आ रही है लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने चंदौली दौरे के दौरान इसे नगरपालिका बनाए जाने पर जोर दिया था जिसके बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और क्षेत्रीय विधायक मुगलसराय साधना सिंह में नगर पंचायत चंदौली का धारा बहते हुए इसे नगरपालिका बनाए जाने की मांग की थी

नगरपालिका के लिए 1लाख 1 हजार से 1 लाख 10 हजार तक की आबादी होनी चाहिए. वही कम से कम 25 वार्ड होना चाहिए. इसके लिए किन-किन गांव को पालिका में शामिल करना है. इसकी विधिवत सूची और वहां की जनसंख्या को कोट करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.

वहीं धानापुर ग्राम पंचायत भी अपने आप में बड़ी ग्राम पंचायत है. इस ग्राम पंचायत की 20 हजार से ज्यादा आबादी है. वहीं थाना, बड़ा कस्बा, ब्लॉक, पीजी कॉलेज आदि भी मौजूद है. जिले के सिरे तक विकास के लिए धानापुर को नगर पंचायत बनना जरूरी भी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शासन को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है.

प्रस्तावित चंदौली नगर पालिका में सकलडीहा ब्लाक के 11 गांव बर्थरा खुर्द, फगुइयाँ, खगवल, बसारिकपुर, बसतपुरा, दानुपुर, मधुबन, गोकुलपुर, अमड़ा, कोड़रिया, दौरिकोट शामिल होंगे. जबकि सदर ब्लाक के नगरपंचायत समेत 26 गांव फुटिया, छितों, मझवार खास, नवहीं, पड़या, धुरिकोट, हिनौता उर्फ जगदीश सराय, नरसिंहपुर, खुर्द, माधोपुर, बिछियां खुर्द, बिछिया कला, केशवपुर, जसुरी, नेगुरा, मसौनी, चकिया, बासुपुर, पुरवां, जसौली, गोबरहा, किसुनदासपुर, बाघो, सिरसी, हिनौती, बिसौरी शामिल होंगे. ताकि शहरीकरण वाले इस क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास हो सके.

बाइट - बच्चा लाल (एडीएम)
पीटीसी



Conclusion:कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.