चंदौली: मुगलसराय से रमेश जायसवाल को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से खफा विधायक साधना सिंह के समर्थक शनिवार रात सड़क पर उतर आए. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय का पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिलाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार दोपहर 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की. मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता रमेश जायसवाल को टिकट दिया गया है. वहीं, चकिया से कैलाश खरवार प्रत्याशी बनाए गए हैं. पार्टी फैसले से जहां वैश्य समाज के लोगों में उत्साह व खुशी देखने को मिली, वहीं देर शाम यह खुशी धीरे-धीरे भाजपा विधायक साधना सिंह के समर्थकों में आक्रोश के रूप में तब्दील हो गई. गुस्साए भाजपा विधायक के समर्थक बड़ी संख्या में चंदौली कचहरी के सामने जमा हो गए.
यह भी पढ़ें- पर्चा खारिज होने पर फर्श पर लेटकर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया प्रदर्शन, सत्ता पक्ष पर लगाया आरोप
समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उनका पुतला फूंका. इससे कई दिनों से शांत पड़ी मुगलसराय की राजनीति एकाएक गर्म हो गई. इस दौरान विद्यासागर गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्रत्याशी का चयन पार्टी विरोधी है. इससे भाजपा को मुगलसराय विधानसभा में गहरा आघात लगेगा. पार्टी को इस फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप