ETV Bharat / state

मुगलसराय : MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास, कहा- महिला सुरक्षा के लिए पुलिस रहे तत्पर

मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने शहर में बिगड़ती यातायात और कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. विधायक ने शहर के यातायात को सुगम और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए.

ETV BHARAT
मुगलसराय MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:24 AM IST

चन्दौली: नगर में बिगड़ती यातायात और कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में सीओ सदर, यातायात निरीक्षक, अलीनगर थाना और मुगलसराय कोतवाली प्रभारी समेत क्षेत्रीय चौकी इन्चार्ज शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने शहर के यातायात को सुगम और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने थाने और कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने की बात कही.

मुगलसराय MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास.

ऑटो चालकों का न हो शोषण
गुरुवार की शाम हुई इस बैठक में पुलिस अधिकारियों से विधायक ने कहा सड़क किनारे एक सफेट पट्टी बनाएं, ताकि बाजार में आने जाने वाले वाहन, उस पट्टी के दायरे में ही खड़ा करें, ताकि सड़क पर जाम न लगे. विधायक ने शहर के सवारी वाहनों के अवैध स्टैंड पर हो रही वसूली पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा ऑटो चालकों का शोषण न किया जाए.

महिला सुरक्षा के लिए पुलिस रहे तत्पर
महिला सुरक्षा पर सरकार की संजीदगी बताते हुए विधायक ने कहा कि रात में 112 नबंर पर महिला की ओर से मदद मांगे जाने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे और सकुशल उन्हें घर पहुंचाए.

चन्दौली: नगर में बिगड़ती यातायात और कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में सीओ सदर, यातायात निरीक्षक, अलीनगर थाना और मुगलसराय कोतवाली प्रभारी समेत क्षेत्रीय चौकी इन्चार्ज शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने शहर के यातायात को सुगम और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने थाने और कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने की बात कही.

मुगलसराय MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास.

ऑटो चालकों का न हो शोषण
गुरुवार की शाम हुई इस बैठक में पुलिस अधिकारियों से विधायक ने कहा सड़क किनारे एक सफेट पट्टी बनाएं, ताकि बाजार में आने जाने वाले वाहन, उस पट्टी के दायरे में ही खड़ा करें, ताकि सड़क पर जाम न लगे. विधायक ने शहर के सवारी वाहनों के अवैध स्टैंड पर हो रही वसूली पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा ऑटो चालकों का शोषण न किया जाए.

महिला सुरक्षा के लिए पुलिस रहे तत्पर
महिला सुरक्षा पर सरकार की संजीदगी बताते हुए विधायक ने कहा कि रात में 112 नबंर पर महिला की ओर से मदद मांगे जाने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे और सकुशल उन्हें घर पहुंचाए.

Intro:चन्दौली - नगर में बिगड़ती यातायात और कानून व्यवस्था को सुधारने और शहर का माहौल भयमुक्त बनाने के उद्देश्य से मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने पुलिस अधिकारियों संग निजी स्थान बैठक की. इस बैठक में सीओ सदर, यातायात निरीक्षक, अलीनगर थाना व मुगलसराय कोतवाली प्रभारी समेत क्षेत्रीय चौकी इन्चार्ज शामिल हुए. मुगलसराय विधायक ने शहर के यातायात को सुगम और कानून व्यवस्था बनाए जाने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने थाने और कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किये जाने की बात कही.

Body:गुरुवार की शाम हुई इस बैठक में पुलिस अधिकारियों से विधायक ने कहा सड़क किनारे एक सफेट पट्टी बनाए. ताकि बाजार में वाहन से जरूरी कार्य के लिए आने जाने वाले वाहन उस पट्टी के दायरे में ही अपने - अपने वाहनों को खड़ा करें। ताकि सड़क पर जाम न लगे.

दीनदयाल नगर में बेतरतीब ऑटो खड़ा रोड परिचालन बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात सुगम बनाये.चालकों को नियंत्रित तरीके से वाहन खड़ा करवाने के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए.

आयेदिन जनता की शिकायत मिलती है कि शहर में जाम लगा होता है. जबकि पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को जाम खत्म कराने में कोई रूचि नहीं दिखाते है.

शहर के सवारी वाहनों के अवैध स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. ऑटो चालकों का शोषण न किया जाय.

हेलमेट, शीट बेल्ट चालान करने के तौर तरीके में बदलाव लाये. एक ही व्यक्ति का महीने में पांच बार चालान कट जा रहा है. जो आम आदमी के भारी पड़ रहा है. इसपर ध्यान दें

यहीं नहीं महिला सुरक्षा पर सरकार की संजीदगी बताते हुए कहा कि रात में 112 नबंर पर महिला की ओर से मदद मांगे जाने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे. और सकुशल उन्हें घर पहुचाए.

बाइट - साधना सिंह (विधायक मुगलसराय)Conclusion:Kamlesh giri
Chandauli
9452845730

Note - send by wrap
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.