चंदौलीः पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं और व्यापारी खौफजदा हैं. ताजा मामला बबुरी कस्बे में सामने आया. जहां एक मनबढ़ युवक द्वारा कस्बे के किराना व्यवसायी के दुकान में घुसकर पिस्टल दिखाकर आतंकित किया गया. घटना से व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों का एक दल बबुरी थाने पहुंचकर तहरीर दी. वहीं सूचना के बाद पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी मौके पर पहुंचकर कड़ा प्रतिरोध जताया.
दरअसल शुक्रवार की दोपहर कस्बा निवासी किराना व्यवसायी राजाराम जायसवाल और उनके पुत्र महेश जायसवाल अपनी किराना की दुकान पर बैठे थे. उसी समय कस्बे का एक युवक उनकी दुकान में चढ़ आया और पिस्टल लहराते हुए बोला कि 'तुम लोगों ने जिधर जमीन लिया है. वहां जाने के लिए जो रास्ता है वह मेरा है. अगर ऊपर तुम लोग गए तो ठीक नहीं होगा. जो भी जाएगा-आएगा मैं उसे गोली मार दूंगा.'
इसे भी पढ़ें- चंदौली: सिगरेट ले आने से किया मना, दोस्त ने गला काटकर की हत्या
वहीं युवक द्वारा असलहा लहराने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवक के जाने के बाद कस्बे के तमाम व्यवसायियों ने एकजुट होकर थाने पर पहुंच युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी,और कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने घटना पर आक्रोश जताते हुए निंदा की. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में गुंडाराज कायम है. अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. इस बाबत उन्होंने कप्तान अमित कुमार से बात करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस बाबत थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए तहरीर को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.