चन्दौलीः लॉकडाउन के बीच सोमवार की देर रात व मंगलवार को 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1910 यात्रियों को लेकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही रेल प्रशासन व जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम द्वारा मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई. इसके साथ ही मजदूरों को भोजन का पैकेट व पानी की बोतल देकर रोडवेज बसों से उनको घरों के लिए रवाना कर दिया.
पहली ट्रेन सोमवार की देर रात मुंबई के कुर्ला से पहुंची. वहीं दूसरी ट्रेन मंगलवार की दोपहर 3 बजे सूरत से पहुंची. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी के साथ प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया. आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने ट्रेन से उतरते ही मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया. डीडीयू जंक्शन पर दो ट्रेनों के ठहराव के अलावा 31 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यहां से गुजर चुकी हैं, जो मुंबई, सूरत और दिल्ली से बिहार, झारखंड के विभिन्न स्टेशनों के लिये गयीं.
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आ रहे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर आरपीएफ के जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए थे. यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बारी-बारी से स्टेशन के बाहर निकाल कर बसों में बैठाया गया. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 100 से ज्यादा बसों के जरिये चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में रवाना किया गया. साथ ही सभी को 14 दिनों तक होम कारंटाइन रहने के निर्देश भी दिये गये.