ETV Bharat / state

चंदौली में रेलवे की बदइंतजामी की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन पर शनिवार की सुबह श्रमिक एक्सप्रेस में सवार यात्री पानी की बोतल लूटने लगे. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए खाना-पानी का इंतजाम किया गया है, लेकिन श्रमिकों ने ट्रेन के खड़ी होते ही लूटपाट शुरू कर दी.

chandauli news
रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल लूटते यात्री
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:46 PM IST

चंदौली: पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय जंक्शन पर शनिवार की सुबह 8 बजे लॉकडाउन में फंसे लोगों को लेकर श्रमिक स्पेशल पहुंची थी. सूरत से चलकर बिहार के मुंगेर को जाने वाली इस ट्रेन में करीब 1200 यात्री सवार थे जिन्हें प्रमुख स्टेशनों पर रोककर आईआरसीटीसी की तरफ से खाना-पानी की व्यवस्था की जानी थी लेकिन रेलवे की बदइंतजामी के चलते लोगों को पानी लूटने के लिए मजबूर होना पड़ा. ट्रेन की बोगी के अंदर भी पानी की बोतलों के लिए लोगों में छीना-झपटी मची हुई थी.

हालांकि, स्टेशन पर यात्रियों द्वारा पानी लूटने की घटना के बाद रेल अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया. रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने कहा कि जब लोगों के इमोशंस हाई होते हैं, तो कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. फिलहाल पानी की बोतलें अंदर रखवा दी गईं हैं.

चंदौली: पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय जंक्शन पर शनिवार की सुबह 8 बजे लॉकडाउन में फंसे लोगों को लेकर श्रमिक स्पेशल पहुंची थी. सूरत से चलकर बिहार के मुंगेर को जाने वाली इस ट्रेन में करीब 1200 यात्री सवार थे जिन्हें प्रमुख स्टेशनों पर रोककर आईआरसीटीसी की तरफ से खाना-पानी की व्यवस्था की जानी थी लेकिन रेलवे की बदइंतजामी के चलते लोगों को पानी लूटने के लिए मजबूर होना पड़ा. ट्रेन की बोगी के अंदर भी पानी की बोतलों के लिए लोगों में छीना-झपटी मची हुई थी.

हालांकि, स्टेशन पर यात्रियों द्वारा पानी लूटने की घटना के बाद रेल अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया. रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने कहा कि जब लोगों के इमोशंस हाई होते हैं, तो कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. फिलहाल पानी की बोतलें अंदर रखवा दी गईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.