चन्दौली : बहन कि शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत है गई. घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर गांव के समीप की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार समेत ग्रामीणों ने चकिया -अहरौरा मार्ग जाम कर दिया.
मौके पर मौजूद सीओ के काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण माने और तब जाकर जाम खुल सका. वहीं पुलिस चालक समेत ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
- अहरौरा मार्ग पर दुबेपुर गांव के पास ट्रक ने सामने आ रहे बाइक सवार सुनील को रौंदते हुए आगे बढ़ गई.
- आस-पास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया.
- ट्रक चालक श्री प्रसाद की ग्रामीणों ने जबरजस्त धुनाई कर दी.
- डायल 100 पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया.
- दुर्घटना की जानकारी होते ही परिजनों समेत आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ईट पत्थर रखकर चक्का जाम कर दिया.
- सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से आवागमन बाधित हो गया.
पुलिस ने स्थिति को संभाला
- प्रभारी कोतवाल बृजेश सिंह, उप निरीक्षक देवेन्द्र साहू फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गए.
- ग्रामीण ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर रोक लगाने के साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े रहे.
- पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मृतक आश्रित को पट्टे की भूमि सहित आर्थिक सहायता राशि दिए जाने के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त हुआ.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बहन की शादी की तैयारी में लगा था युवक
- सुनील अपनी बहन के शादी की तैयारी में जुटा हुआ था
- सुनील के बहन की शादी थी, जिसके लिए वह शादी का कार्ड बांटने के लिए चकिया आया हुआ था.
घर लौटते वक्त दूबेपुर के समीप अहरौरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर सुनील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही ट्रक चालक पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.- कुंवर प्रताप सिंह, सीओ चकिया