चंदौली: सकलडीहा विधानसभा के बलुआ स्थित सतुआ बाबा कॉलेज में केंद्रीय उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय कार्यकर्ता आभार एवं सम्मान समारोह में आए थे. सोनभद्र गोलीकांड मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया. सोनभद्र गोलीकांड पर कहा कि ये व्यक्तिगत रंजिश में हुआ है, जो दुखद है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की है.
- मायावती के 100 घोटालों की एक बुकलेट हमलोगों ने निकाली थी, उन्हीं घोटालों का खुलासा हो रहा है.
- उनके भाई आनंद ये घोटाला कर रहे है. अब ये मामला खुलकर सामने आ रहा है.
- अब भारतीय राजनीति एक ऐसे युग में है. दलित की देवी बनने वाली दौलत के लिए कितना लालायित हैं.
- ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि ममता लोकतंत्र का हनन कर रही हैं, उन्हें बहाल करना चाहिए.
- सोनभद्र गोलीकांड पर कहा कि ये व्यक्तिगत रंजिश में दुर्भाग्यपूर्ण नरसंहार हुआ है.
- योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की है.
- वहीं प्रियंका गांधी के दौरे को कहा, वो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता वे कहीं भी आ जा सकती है.
- कांग्रेस के समय में एक-एक व्यक्ति को 90-90 एकड़ जमीन फॉर्महाउस के लिए एलॉट किया गया था.
- उसी के पाप का प्रतिफल है, जो आज गरीब आपस में लड़ रहे हैं.