चंदौलीः प्रीती यादव हॉरर किलिंग मामले में न्याय के लिए जानी मानी वकील सीमा सम्रद्धि सामने आई हैं. जो कि निर्भया की वकील रह चुकी हैं. जिसकी शुरुआत सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की है. उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक एकाउंट से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री समेत कई बड़े अधिकारी को ट्वीट करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
वकील ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
निर्भया की वकील रही समृद्धि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाए. यहीं नहीं उन्होंने प्रीति की हत्या से पहले लिखे पत्र का जिक्र करते हुए लिखा कि उसने हत्या से पहले आशंका जाहिर कर दी थी. उन्होंने इस मामले को हॉरर किलिंग का मामला बताया.
सरकार से की मामले की जांच की मांग
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए मामले में सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है. वकील ने सीएम के अलावा डीजीपी, आईजी वाराणसी, चंदौली पुलिस, मुख्य सचिव, एडीजी जोन वाराणसी को भी ट्वीट किया है.
प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
मृतक छात्रा प्रीति एक युवक से प्रेम करती थी. जो पीड़िता के घर वालों को यह सब सही नहीं लगा. इसी बीच परिवार वालों ने छात्रा की शादी वाराणसी में तय कर दी. जबरन शादी तय किए जाने की बात से छात्रा नाराज हो गई. उसने शादी करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि शादी टूटने के बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर 9 नवंबर को रजिस्ट्रार के यहां शादी कर ली. 25 नवंबर को दोबारा हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. इससे अंकित के परिजन भी मान गए. लेकिन उनका प्रेम विवाह लड़की के परिवार वाले दिल से स्वीकार नहीं कर सके और उन्होंने लड़की ही हत्या कर दी.