चंदौली: जिले में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए दीनदयाल नगर के पेंटरों ने अनोखी पहल की है. इन पेंटरों ने सड़कों पर कोरोना वायरस की हंसती हुई तस्वीर बनाई है. दरअसल इन पेंटिग्स के जरिए लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करना है.
कलिमहाल चौराहे पर कोरोना की हंसती हुई तस्वीर बनाने वाले पेंटर नंद गोपाल सिंह ने बताया कि सरकार की अपील के बावजूद भी लोग सड़क पर घूम रहे हैं, जिससे कोरोना अपने मकसद में कामयाब हो रहा है. इसी को देखते हुए हमने हंसते हुए कोरोना की तस्वीर बनाई है, जिससे लोगों तक ये संदेश जा सके कि लॉकडाउन तोड़ने से कोरोना खुश है और हंस रहा है.
इस कोरोना संकटकाल में ईटीवी भारत भी सभी से यह अपील करता है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. साथ अपनी हाइजीन को मेंटेन रखे, ताकि कोरोना को हराया जा सके.
इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा