चंदौली: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों के बीच जाकर होली का त्यौहार मनाया. सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की बधाई दी. इस दौरान पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला.
![करणी सेना सदस्य पुलिस के साथ होली मनाते हुए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-holi-image-up10097_08032023113046_0803f_1678255246_801.jpg)
करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह के साथ युवाओं की टोली ने नगर ही नहीं जनपद के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच होली मनाई. जहां पर उन्होंने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और उन्हें बधाई दी. करणी सेना की टोली ने पुलिस कर्मियों के अलावा जिला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों व उनकी टीम के संग भी होली मनाई. इस दौरान जन्मेजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी दूरदराज से आकर मजबूती के साथ अपनी ड्यूटी पर होली पर पर तैनात रहते हैं. अपने परिवार से दूर रहकर हम लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते है. इसीलिए संगठन की ओर से करणी सेना के सैनिक उनके बीच पहुंचकर होली मनाई और भाईचारे का संदेश दिया. ताकि घर से दूर भी परिवार की कमी महसूस न हो.
![करणी सेना पुलिस के साथ होली मनाते हुए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-holi-image-up10097_08032023113046_0803f_1678255246_430.jpg)
![करणी सेना ने पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मनाई होली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-holi-image-up10097_08032023113046_0803f_1678255246_462.jpg)