चन्दौली: जनपद के पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की मदद और सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म-एक पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष खोला है. आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने जायजा लिया. डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि जंक्शन पर चिकित्सा सुविधा शुरू होने से घायल यात्रियों का समय पर उपचार हो सकेगा. यात्री सुविधा में विस्तार करने वाले रेलवे ने प्लेटफार्म 1 के दिल्ली छोर पर पीपीपी माडल के तहत आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की शुरुआत की है. कक्ष में पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के अलावा स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा है. चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक 24 घंटे मौजूद रहेंगे.
समय पर मिल सकेगा यात्रियों को उपचार
आपको बता दें कि अभी तक घायलों को रेलवे लोको मंडलीय चिकित्सालय में ले जाया जाता है. अब प्लेटफार्म पर चिकित्सा उपलब्ध होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. देखा जाए तो यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे हर प्रयास कर रहा है. यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: चन्दौली के माटीगांव में खोदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार