चंदौली: जिले के प्रमुख व्यवसायी और बीजेपी नेता विष्णुकांत अग्रवाल के दीनदयाल नगर स्थित आवास पर बुधवार को मध्य प्रदेश से आई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छह सदस्यीय टीम ने रेड डाली. 12 घंटे से अधिक समय तक चली जांच में आयकर विभाग के अधिकारियों ने व्यवसायी की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा इकट्ठा किया. टीम ने कारोबारी के सीमेंट व्यवसाय से संबंधित फर्म से जुड़े कागजात, बैंक खाते समेत अन्य दस्तावेज विवरण की जानकारी हासिल की.
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की जांच में सीमेंट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले क्लींकर की खरीद और उसकी खपत को लेकर कई अनियमितताएं सामने आई हैं. इसमें करोड़ों रुपये के कर चोरी का मामला सामने आने का अनुमान है. आयकर विभाग की इस छापेमारी से जिले के अन्य बड़े व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. इस दौरान टीम में वाराणसी के अधिकारी भी शामिल रहे.
सीमेंट फैक्ट्री, होटल और शराब का है कारोबार
मध्य प्रदेश के आयकर विभाग की टीम तीन गाड़ियों से बुधवार को दीनदयाल नगर के प्रमुख कारोबारी के कैलाशपुरी स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची. इनका सीमेंट फैक्ट्री समेत नगर में होटल और शराब से जुड़ा बड़ा कारोबार है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने घर में घुसते ही गेट को बंद कर दिया और बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इस दौरान सभी के अंदर और बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई. टीम ने सबसे पहले कारोबारी के विभिन्न धंधों से जुड़े कागजात मांगे. इसके बाद उन्होंने कारोबार में हुए लेन-देन का ब्योरा एकत्र किया. इसके बाद सभी बैंक खाते और उसमें जमा रुपये, विभिन्न चल-अचल संपत्ति की जानकारी हासिल की.
बीजेपी नेता हैं विष्णुकांत अग्रवाल
गौरतलब है कि विष्णुकांत अग्रवाल जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता भी हैं. वर्तमान में व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी हैं. विष्णुकांत अग्रवाल के अलावा उनके भाई विक्रम चौधरी कारोबार में बराबर के हिस्सेदार हैं और पूरा कामकाज देखते हैं.